Chhattisgarh

corona virus cases- कोरोना ने दी दस्तक! पूरे देश में बढ़े मामले

WHO पहले ही NB.1.8.1 और LF.7 को ‘Variant Under Active Monitoring’ यानी निगरानी में रखे जाने वाले वैरिएंट्स की श्रेणी में रख चुका है। चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के लिए इन्हीं वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना गया है। भारत में इन वैरिएंट्स के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई है।

corona virus cases/भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। मई 2025 के अंत तक केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना जैसे राज्यों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। यह स्थिति ऐसे समय में बनी है जब INSACOG की रिपोर्ट में देश में दो नए कोविड वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पुष्टि हुई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

WHO पहले ही NB.1.8.1 और LF.7 को ‘Variant Under Active Monitoring’ यानी निगरानी में रखे जाने वाले वैरिएंट्स की श्रेणी में रख चुका है। चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के लिए इन्हीं वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना गया है। भारत में इन वैरिएंट्स के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बताया कि राज्य में कोविड के 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत और 9 महीने के एक शिशु की संक्रमण पुष्टि भी शामिल है। सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

दिल्ली में लंबे अंतराल के बाद 23 कोविड मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाओं, वैक्सीन और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सभी मरीजों की हालत सामान्य है।

हरियाणा में फिलहाल चार सक्रिय मामले हैं, जिनमें से दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से हैं। मरीजों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई इतिहास नहीं है, जिससे यह साफ होता है कि संक्रमण अब स्थानीय स्तर पर फैल रहा है।

Chhattisgarh Education : छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा का नया अध्याय: 7000 से अधिक स्कूलों में मिलेगा अतिरिक्त शिक्षक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी कोविड के नए मामले सामने आए हैं। नोएडा में एक महिला घर में आइसोलेट है जबकि गाजियाबाद में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे में आठ नए केस सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। यहां 18 एक्टिव केस हैं, जिनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं।corona virus cases

उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में कोविड के तीन मरीज मिले हैं, जिनमें से एक को छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अन्य दो मरीजों की हालत स्थिर है। इनमें से एक गुजरात से चारधाम यात्रा के दौरान संक्रमित हुई महिला है। हैदराबाद में भी एक पल्मोनोलॉजिस्ट कोविड पॉजिटिव पाया गया था, जो अब स्वस्थ है।

हालांकि केंद्र सरकार ने साफ किया है कि अधिकतर मामले हल्के हैं और मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं, फिर भी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर पूरी सतर्कता के साथ संक्रमण से निपटने को कहा गया है।corona virus cases

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat