India News

Corona New Cases : Asia में फिर मंडराया कोरोना का खतरा: सिंगापुर-हांगकांग में बढ़े केस, क्या भारत भी है जोखिम में?

हालांकि अभी तक इस नए उछाल को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि इसका कारण कोई ज्यादा संक्रामक या घातक वेरिएंट है या नहीं, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह उछाल एशिया में एक नई कोविड लहर का संकेत हो सकता है। हांगकांग में भी कोविड की रफ्तार काफी तेज़ हो गई है और वहां का पॉजिटिविटी रेट पिछले साल के मुकाबले अब तक का सबसे ज्यादा है।

Corona New Cases।कोरोना महामारी जिसने 2019-2020 में पूरी दुनिया को हिला दिया था, अब एक बार फिर नए खतरे के साथ दस्तक दे रही है। एशिया के कई हिस्सों में कोविड-19 मामलों में अचानक तेज़ी देखने को मिल रही है, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और लोगों में चिंता का माहौल है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर और हांगकांग जैसे विकसित देशों में कोविड मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है। अकेले सिंगापुर में 3 मई 2025 तक कोरोना के 14,200 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28% अधिक हैं। इससे वहां के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है और भर्ती होने वालों की संख्या में 30% का इजाफा हुआ है।

हालांकि अभी तक इस नए उछाल को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि इसका कारण कोई ज्यादा संक्रामक या घातक वेरिएंट है या नहीं, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह उछाल एशिया में एक नई कोविड लहर का संकेत हो सकता है।

हांगकांग में भी कोविड की रफ्तार काफी तेज़ हो गई है और वहां का पॉजिटिविटी रेट पिछले साल के मुकाबले अब तक का सबसे ज्यादा है। गंभीर मरीजों की संख्या 3 मई तक 31 तक पहुंच चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है।

चीन और थाईलैंड में भी हालात बदलते दिख रहे हैं। चीन में टेस्ट पॉजिटिविटी दर 4 मई तक पांच हफ्तों में दोगुनी हो गई है, वहीं थाईलैंड में सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद केसों में तेजी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी के मौसम में जब वायरस आम तौर पर कमजोर हो जाते हैं, तब कोविड का इस तरह बढ़ना इस वायरस की मौसमी सीमाओं से बाहर फैलने की क्षमता को दर्शाता है।

इस पूरे परिदृश्य में सवाल उठता है कि क्या भारत भी इस नई लहर की चपेट में आ सकता है? राहत की बात यह है कि भारत में अभी तक हालात नियंत्रण में हैं। अब तक देश में केवल 93 केस रिपोर्ट किए गए हैं और किसी नई लहर के स्पष्ट संकेत नहीं दिखे हैं।

हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और विभागों ने लोगों से सतर्क रहने और बूस्टर डोज़ लेने की अपील की है ताकि किसी भी संभावित खतरे से पहले से तैयारी की जा सके।Corona New Cases

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close