Chhattisgarh

सहकारी समिति धान खरीदी घोटाले का खुलासा: दूसरा आरोपी मुकेश यादव गिरफ्तार, करोड़ों का गबन उजागर!

रायगढ़: घरघोड़ा पुलिस ने सहकारी समिति टेण्डा नावापारा में हुए करोड़ों रुपये के धान खरीदी घोटाले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सहायक समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता के साथ मिलकर किसानों के नाम पर फर्जी धान खरीदी कर करोड़ों रुपये का गबन करने वाले फरार आरोपी मुकेश यादव (कंप्यूटर ऑपरेटर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सनसनीखेज मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

यह घोटाला तब सामने आया जब 25 फरवरी को जिला खाद्य अधिकारी रायगढ़ द्वारा गठित एक जांच दल ने टेण्डा नावापारा स्थित धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि केंद्र से 7159.60 क्विंटल धान, 4108 नग खाली नए बारदाने, 426 नग मिलर बारदाने और 1854 नग पीडीएस बारदाने गायब थे। इस बड़े पैमाने पर हुई अनियमितता के कारण समिति को अनुमानित 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 560 रुपये की भारी आर्थिक क्षति हुई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, प्रार्थी विमल कुमार सिंह, अपेक्स बैंक तमनार, की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 316(5), 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।

शुरुआती जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि सहायक समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव और समिति भृत्य दिलीप राठिया ने मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। इन तीनों ने किसानों के नाम पर बोगस खरीदी दर्शाई और गबन की गई राशि को आपस में बांट लिया।

थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी मनोज गुप्ता को 8 सितंबर को ग्राम नावापारा टेण्डा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मनोज गुप्ता ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया था कि उसने गबन की राशि का उपयोग अपने निजी खर्चों के लिए किया था।

अब, घरघोड़ा पुलिस ने इस मामले में एक और अहम कड़ी, दूसरे आरोपी मुकेश यादव को रायगढ़ रोड गेरवानी के पास से धर दबोचा है। मुकेश यादव, पिता सुभाष यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी पारसपाली थाना पुसौर, ने भी पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि उसे गबन की कुल रकम में से लगभग दो लाख रुपये मिले थे, जिन्हें उसने व्यक्तिगत आवश्यकताओं पर खर्च कर दिया। आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है .

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall