Collector Farewell-प्रदेश में ‘महिला शक्ति’ का जलवा: 17 जिलों की कमान महिला कलेक्टरों के हाथ, संस्कृति जैन को पालकी में बिठाकर विदाई

Collector Farewell-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में किए गए 12 कलेक्टरों सहित 24 आईएएस अफसरों के तबादलों के बाद, राज्य के प्रशासनिक ढांचे में महिला अफसरों का दबदबा बढ़ा है।

Collector Farewell-अब प्रदेश के कुल 55 जिलों में से रिकॉर्ड 17 जिलों की जिम्मेदारी महिला कलेक्टरों के हाथों में है, जिसमें 5 जिलों की कमान तो पति-पत्नी संभाल रहे हैं।

Collector Farewell-इस बदलाव के बाद, दो महिला अफसरों को उनके विदाई समारोह में अनोखे अंदाज में सम्मान दिया गया। सिवनी की कलेक्टर रहीं संस्कृति जैन, जिन्हें भोपाल नगर निगम आयुक्त बनाया गया है, उन्हें अधिकारी-कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने विदाई समारोह के बाद एक रथनुमा पालकी पर बैठाकर विदा किया। इस दौरान ‘पालकी में होके सवार चली रे’ गाना भी बजाया गया। पालकी में उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी बैठी थीं।

Collector Farewell-वहीं, रीवा की एसडीएम रहीं वैशाली जैन (जिनका ट्रांसफर रतलाम हुआ है) के लिए भी वकीलों ने एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया। वकीलों ने एसडीएम वैशाली जैन को लड्डुओं से तौलकर सम्मान देने की तैयारी की थी।

हालांकि, एसडीएम ने वकीलों के अनुरोध के बावजूद तराजू पर बैठने से मना कर दिया और विनम्रता से तराजू को प्रणाम कर सम्मान के लिए आभार जताया। अधिवक्ताओं ने वैशाली जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, कालाबाजारी और भू-अर्जन घोटाले जैसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करके स्थानीय लोगों में भरोसा जगाया था।

तबादलों के बाद, जिन महिला अफसरों को जिलों की कमान मिली है, उनमें उषा परमार (पन्ना), रजनी सिंह (नरसिंहपुर), नीतू माथुर (अलीराजपुर), अंजू पवन भदौरिया (डिंडौरी), जमुना भिडे (निवाड़ी), मिशा सिंह (रतलाम), शीतला पटले (सिवनी), सोनिया मीना (नर्मदापुरम), प्रतिभा पाल (रीवा), रुचिका चौहान (ग्वालियर), अदिति गर्ग (मंदसौर), प्रीति यादव (आगर मालवा), ऋजु बाफना (शाजापुर), जयति सिंह (बड़वानी), भव्या मित्तल (खरगोन) और नेहा मीना (झाबुआ) शामिल हैं।

CG ki Baat