Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शराब-कोयला घोटाला: EOW की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-बिहार समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

रायपुर।छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला और अवैध कोल लेवी वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है।

EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ समेत झारखंड और बिहार में भी कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी जब्त की है।

शराब घोटाले से जुड़े व्यवसायी अवधेश यादव और उनके सहयोगियों के तीन राज्यों – छत्तीसगढ़ (3), झारखंड (2), और बिहार (2) – में कुल 7 ठिकानों पर तलाशी ली गई।

EOW ने अपराध संख्या 04/2024 के तहत यह कार्रवाई की है। इस छापेमारी में मिले दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों का विश्लेषण किया जा रहा है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

अवैध कोल लेवी वसूली के मामले में EOW ने सौम्या चौरसिया के मुख्य सहयोगी जयचंद कोशले के रायपुर और जांजगीर-चांपा स्थित आवासों पर भी छापा मारा।

जयचंद कोशले पर लगभग 50 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की राशि को ठिकाने लगाने का आरोप है। EOW ने अपराध संख्या 03/2024 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस दौरान, टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन और संपत्ति से संबंधित कागजात जब्त किए हैं।

मिली जानकारी अनुसार दोनों ही मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और जांच अधिकारी जब्त किए गए सबूतों का गहन विश्लेषण कर रहे हैं।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall