India News
CG politics: राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया
CG Politics: राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के सचिव डॉ सर्वेश्वर भूरे के मुताबिक सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
इसमें छूटे या नए नाम जुड़वाने की अंतिम डेट 6 जनवरी और अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तय की गई है। यानी निकाय और पंचायत चुनाव उसके बाद ही कराए जा सकेंगे।
इस बीच नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा।
साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ईवीएम मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, जिसके मद्देनजर बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है।