ChhattisgarhBilaspur News

CG NEWS:बिलासपुर निगम में 6 वार्डों की टिकट क्यों अटकी….? मेयर टिकट की अटकलों में लग गए पंख,एक दावेदार रेस से बाहर

CG NEWS:बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के चुनाव में शनिवार को बड़ा अपडेट आया। जब शाम होते-होते बीजेपी की ओर से पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट के जरिए लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार टिकट में किस नेता की चली है। लेकिन इस लिस्ट से जुड़ा एक सियासी पहलू यह भी है कि बीजेपी ने बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 64 वार्ड में अपने पार्षद उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं । 6 वार्ड ऐसे हैं, जहां उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो सके हैं। इसे देखते हुए चुनावी मौसम की सियासी फिजां में यह सवाल तैरने लगा है कि इन वार्डो की लिस्ट रोके जाने के पीछे कहीं मेयर कैंडिडेट से जुड़ी कोई कहानी तो नहीं है…। क्योंकि करीब-करीब सभी वार्ड ऐसे हैं जहां से मेयर के दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पिछले कई दिनों से पार्षद उम्मीदवारों के नाम को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं। बीजेपी के दावेदारों को लेकर दो दिन से एक अपुष्ट सूची भी सोशल मीडिया में वायरल होती रही है। इधर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद चार दिन गुजर चुके हैं। अधिकृत रूप से प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं होने के कारण उम्मीदवारों की गहमागहमी का माहौल भी नहीं बन पा रहा है। इधर शनिवार शाम होते-होते बीजेपी की ओर से बिलासपुर नगर निगम के वार्ड पार्षद उम्मीदवारों की अधिकृत सूची सामने आ गई।  बिलासपुर नगर निगम में कुल 70 वार्ड हैं। लेकिन बीजेपी की इस लिस्ट में 64 वार्डों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। 6 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो सके हैं। बीजेपी की लिस्ट पर नजर डालने के बाद पहले तो लोगों ने यह अंदाजा लगाने की कोशिश की कि इसमें किसी नेता के समर्थक अधिक हैं। यानी पार्षदों के नाम तय करने में किस नेता की अधिक चली है ।जाहिर सी बात है पूरी लिस्ट में पूर्व मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल समर्थकों के नाम अधिक हैं। हालांकि बिलासपुर नगर निगम में बिलासपुर विधानसभा सहित बेलतरा, बिल्हा, तखतपुर और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के भी वार्ड आते हैं। लेकिन सबसे अधिक 38 वार्ड बिलासपुर विधानसभा के हैं। इसके पहले के नगर निगम चुनाव के दौरान अमर अग्रवाल प्रदेश सरकार के मंत्री रहे हैं। स्वाभाविक रूप से नगर निगम चुनाव की कमान उनके हाथ में रही है। इस बार भी नगर निगम के वार्डों में अमर अग्रवाल की पसंद सबसे ऊपर नजर आ रही है।

दो कार में आमने-सामने की भिडंत,,, गाड़ियों के उड़े परखच्चे,,, कार सवार बुजुर्ग घायल

भाजपा पार्षदों की लिस्ट में दूसरी अहम बात है कि इसमें सरकंडा के वार्ड नंबर 63 अरविंद नगर (अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित ) से श्याम साहू को पार्षद उम्मीदवार बनाया गया है। श्याम साहू को महापौर पद का दावेदार माना जाता रहा है। लेकिन पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल होने से अब उन्हें रेस से बाहर माना जा रहा है। इसी तरह 6 वार्डों के पार्षद उम्मीदवार तय नहीं किए गए हैं। पेंडिंग वार्डों के नाम के साथ यह सवाल भी तैर रहा है कि कहानी मेयर उम्मीदवार से तो नहीं जुड़ी हुई है। यानी मेयर उम्मीदवार चयन के गुणा – भाग से भी इसका रिश्ता है।

मिसाल के तौर पर जिन वार्डों से उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो सके हैं, उसमें वार्ड नंबर 18 तिलक नगर भी है। यह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए रिजर्व है। यहां से लक्ष्मी नारायण कश्यप (बबलू ) की पत्नी अंजनी कश्यप की दावेदारी मानी जा रही है । लेकिन बबलू कश्यप महापौर पद के प्रमुख दावेदारों में हैं। ऐसे में महापौर का नाम तय होते तक इस वार्ड से उम्मीदवार का नाम पेंडिंग में डाल दिया गया है। यानी यदि बबलू कश्यप मेयर उम्मीदवार बनते हैं तो किसी अन्य उम्मीदवार को सामने लाया जा सकता है। नहीं तो अंजनी कश्यप उम्मीदवार हो सकती हैं। जो पहले भी वार्ड की पार्षद रह चुकी हैं। इसी तरह वार्ड नंबर 30 पं. मुन्नू लाल शुक्ला वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित है।गोड़पारा इलाके के इस वार्ड से पूर्व महापौर विनोद सोनी भी मेयर पद के दावेदार हैं। वार्ड नंबर 36 बसंत बाई पटेल नगर अनारक्षित वार्ड है । यहां से बंधु मौर्य महापौर पद की दावेदारी कर रहे हैं। वार्ड नंबर 40 महाराणा प्रताप नगर भी अनारक्षित है । जहां से दुर्गा सोनी मेयर के दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं। वार्ड नंबर 45 शहीद हेमू कालानी नगर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। महापौर पद के लिए दावेदार पूजा विधानी का नाता इस इलाके से है । इसी तरह वार्ड नंबर 60  कपिल नगर अनारक्षित वार्ड है। जहां से विजय ताम्रकार भी पद की दौड़ में है।

इन सभी 6 वार्डों के नाम के साथ मेयर पद के दावेदारों के नाम को जोड़कर माना जा रहा है कि मेयर पद के एक दावेदार को पार्षद की टिकट देने के बाद बाकी दावेदारों को फिलहाल राहत मिल गई है। उम्मीद की किरण सभी के सामने नजर आ रही है। इस गणित के हिसाब से लोग इस बार बीजेपी से मेयर के प्रमुख दावेदारों की लिस्ट का भी अंदाजा लगा रहे हैं। लिस्ट अटकने से अटकलों को भी ऊची उड़ान के लिए हवा मिल रही है।

मंत्री आदेश पर सड़क पर उतरे PMGSY अधिकारी...प्रमुख अभियंता का आदेश....संभागीय सड़कों पर...इस तारीख के बाद गड्ढा मंजूर नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close