CG NEWS:बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में अनारक्षित टिकट के लिए दो काउंटर,भीड़ से बचने की गई व्यवस्था
CG NEWS:बिलासपुर । बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत स्टेशन परिसर का आधुनिकीकरण एवं उन्नयन का कार्य तीव्र गति से आरंभ हो चुका है । इसके तहत बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएँ, बेहतर यात्री सुविधाएँ और स्वच्छ व सुगम परिवेश उपलब्ध कराने अनेक कार्य कराये जा रहे हैं । सभी कार्य योजनाबद्ध व तीव्र गति से जारी है |
इस निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को स्टेशन आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा अनेक प्रबंध/बदलाव किये जा रहे हैं । पुनर्विकास कार्यों के कारण गेट नं 03 में अनारक्षित यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है |
इसी संदर्भ में गेट नं 03 में अनारक्षित टिकट खरीदने में यात्रियों के बेहतर भीड़ प्रबंधन, उनको परेशानी से बचाने और उनकी सुविधा हेतु स्टेशन के गेट नंबर 01 के पास स्थित आरक्षित टिकट घर में 02 अनारक्षित टिकट काउंटर का प्रावधान किया गया है । आरक्षण टिकट घर के 07 व 08 नं काउंटर से अनारक्षित टिकट जारी की जा रही है।
वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया, इस नई सुविधा से यात्रियों को गेट नं 01 के पास ही आरक्षित टिकट काउंटर में आसानी से अनारक्षित टिकट प्राप्त हो जाएगी और उन्हें गेट नं 03 में स्थित अनारक्षित टिकट काउंटर नहीं जाना पड़ेगा | अनारक्षित टिकट की सुविधा गेट नं 03 और स्टेशन के दूसरे छोर में स्थित टिकट काउंटर पर भी उपलब्ध है |
इसके साथ ही घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा भी उपलब्ध है। इस ऐप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए कितनी भी दूरी से अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है । यात्रीगण इसका प्रयोग कर लंबी लाइनों व चिल्हर की समस्या से राहत प्राप्त कर अपनी कीमती समय भी बचा सकते हैं साथ ही R- Wallet से टिकट का भुगतान कर 03 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त कर सकते हैं | यात्रीगण इस सुविधा का उपयोग कर स्टेशन में हो रहे पुनर्विकास कार्यों के दौरान होने वाली असुविधा से बचें ।