
CG NEWS:त्रिलोक श्रीवास का एलान- महापौर के लिए मंगलवार को दाख़िल करेंगे नामांकन,उम्मीद है कांग्रेस भरोसा करेगी
CG NEWS:बिलासपुर। प्रमोद नायक को बिलासपुर नगर निगम महापौर के लिए कांग्रेस की टिकट फाइनल होने के बाद पार्टी में हलचल शुरू हो गई है। महापौर टिकट के दावेदार त्रिलोक श्रीवास ने ऐलान किया है कि वे 28 जनवरी मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
जैसा कि मालूम है कि कांग्रेस ने प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में अपने महापौर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बिलासपुर से प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रमोद नायक पहले शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी उम्मीदवारी तय होने के बाद कांग्रेस में हलचल शुरू हुई है। जाहिर सी बात है कि पार्टी में महापौर पद के लिए कई दावेदार रहे हैं ।इन दावेदारों में से एक त्रिलोक श्रीवास ने ऐलान किया है कि वे मंगलवार 28 जनवरी को महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे ।उनका कहना है कि वे 28 जनवरी को सुबह 11 से 12 के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार बनने के लिए महापौर पद पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जीतने वाले उम्मीदवार के रूप में पार्टी उन पर भरोसा करेंगी। यदि इसके बाद भी उनके नाम पर बी फार्मा जारी नहीं किया गया तो बाकी जैसा दुख सुख के साथी कहेंगे वैसा करेंगे।
त्रिलोक श्रीवास ने यह मैसेज भी दिया है कि 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करना है ।सारे लोग तैयार रहें। आत्म सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं होगा ।परिणाम की चिंता कायर करते हैं । साहसी मेहनत और कर्म करना जानते हैं।