Chhattisgarh

CG NEWS:व्याख्याता एवं प्राचार्य पदों की पदोन्नति की मांग को लेकर 17 दिसंबर को संचालनालय एवं मंत्रालय के सामने होगा प्रदर्शन

CG NEWS:रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक मंच की ओर से सरस्वती विद्यालय रायपुर के सभागार में प्रदेश स्तरीय दीपावली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला और प्रधान पाठक मंच के प्रांतीय संयोजक रमाकांत झा की उपस्थिति में विगत दस वर्षों से प्राचार्य पद की तथा आठ वर्षों से व्याख्याता पद की लंबित पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के सामूहिक नेतृत्व में राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ प्राचार्य एवं व्याख्याता पदोन्नति फोरम का गठन करते हुए निर्णय लिया गया है कि 17 दिसंबर को पूरे राज्य से नियमित एवं एल . बी. संवर्ग के शिक्षक,व्याख्याता एवं प्रधान पाठक एकत्रित होकर संचालनाय एवं मंत्रालय के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

इस दौरान प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने  कहा  स्कूल शिक्षा विभाग में पदोन्नति कोटे के विगत आठ वर्षों से रिक्त प्राचार्य के 3576 पद,व्याख्याता के 8203 पदों पर पदोन्नति नहीं होने के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण को सीधे तौर पर जिम्मेदार मानते हुए बताया कि विगत पांच वर्षों से हर वर्ष, प्राचार्य पदोन्नति की पात्रता रखने वाले व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय का गोपनीय चरित्र तथा अचल संपत्ति का विवरण मांगने के बावजूद पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने के कारण प्रति वर्ष हजारों की तादात में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक बिना पदोन्नति पाए सेवा निवृत हो रहे हैं।

अनिल शुक्ला ने बताया कि बजट सत्र में 18 फरवरी 2024 को विधान सभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छः माह में व्याख्याता तथा प्राचार्य पद की पदोन्नति पूर्ण करने का आश्वाशन देने के बाद भी पदोन्नति नहीं होने से शिक्षकों में प्रशासन के खिलाफ बहुत आक्रोश है । श्री शुक्ला ने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों की ओर से सरकार को अल्टीमेटम देकर पदोन्नति आदेश जारी करने की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया जाएगा और यदि पदोन्नति की कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण नहीं हुई तो आगामी 17 दिसंबर को प्रदेश भर से पदोन्नति की पात्रता रखने वाले एकत्रित होकर संचालक लोक शिक्षण एवं शिक्षा सचिव का ध्यानाकर्षण करने हेतु इंद्रावती एवं महानदी भवन के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।

CG NEWS:बाजार में दो हज़ार रुपए में बिक रहा है सर्टिफिकेट.......! धर्मजीत सिंह ने सदन में किसके बारे में कहा...?

दिवाली मिलन समारोह को छ. ग.प्रधान पाठक मंच के प्रांतीय संयोजक अनुराग ओझा ,उप संयोजक मलखम वर्मा,संजीव बल्लाल,सोहन लाल सेन,सुरेन्द्र सिंह,प्रफुल्ल बिसेन,नोहर राम शांडिल्य,दीपक कुमार शर्मा ,शत्रुघन डडसेना, नीतू बागड़े एवं सरला ठाकुर,प्रवीण झा,एवं शिरीष तिवारी ने संबोधित किया। प्राचार्य /व्याख्याता पदोन्नति फोरम ने प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों से आह्वान किया है कि पदोन्नति की मांग का सक्रिय रूप से सहयोग करें।प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी तादात में प्रधान पाठक उपस्थित थे।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close