Chhattisgarh
CG News: एसडीओपी पर भाभी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
CG News ।दुर्ग। बस्तर रेंज के सुकमा जिले के जागरमुंडा में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. एसडीओपी की रिश्ते में भाभी ने दुर्ग के मोहन नगर थाना में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, एसडीओपी की रिश्ते में भाभी लगने वाली महिला एक डॉक्टर की पत्नी है. उसके साथ एसडीओपी ने 2021 में अनैतिक संबंध बनाए थे. उस दौरान एसडीओपी ने माफी मांगकर मामले को दबा दिया था.
लेकिन 31 अगस्त को एसडीओपी ने फिर महिला के घर घुसकर अनैतिक सबंध बनाने के बाद मारपीट की, जिसके बाद महिला ने अपराध दर्ज कराया है.
महिला की शिकायत पर एसडीओपी तोमेश वर्मा के खिलाफ मोहन नगर थाना में 115 (2)-BNS, 351(2)-BNS, 64-BNS की धाराओं में अपराध दर्ज किया है.