India News

CG News: सेल्समैन बर्खास्त, एक पटवारी व दो पंचायत सचिव सस्पेंड

CG News/बलौदाबाजार। सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में गंभीरता से निराकरण किया जा रहा है तथा शिकायत जांच के आधार पर सम्बंधितों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पीड़ीएस दुकान के सेल्समेन की शिकायत पर सहकारिता विभाग द्वारा सेल्समेन को सेवा से बर्खास्त किया गया। राजस्व विभाग द्वारा शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को निलंबित एवं दूसरे को मुख्यालय में संलग्न किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2 ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया एवं 3 सचिव का प्रभार बदला गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

शासकीय उचित मूल्य दुकान बिटकुली के विक्रेता मनोज श्रीवास्तव द्वारा दुकान नहीं खोलने व दुर्व्यवहार करने,खाद्यान्न की कमी तथा धान खरीदी केंद्र बिटकुली के प्रभार के दौरान 444 क्विंटल धान की कमी पाया गया। इस पर जवाबदेही तय करते हुए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा विक्रेता मनोज श्रीवास्तव को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसीप्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान कोहरौद के विक्रेता ताराचंद रजक को विक्रेता के पद से हटाकर समिति कार्यालय में पदस्थ किया गया है और साधुराम यादव को पीडीएस दुकान कोहरौद का प्रभार दिया गया है।

तहसील टुण्डरा में पदस्थ पटवारी युगराजेश्वर साहु के विरुद्ध सोशल मीडिया में पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल होने की घटना पर जारी नोटिस का जवाब पटवारी द्वारा संतोषजनक नहीं दिया गया।

इस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गिरौद द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियम 1966 के नियम 9 अनुसार पटवारी युगराजेश्वर साहु को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय तहसील कार्यालय टुण्डरा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री साहु को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। इसीप्रकार तहसील भाटापारा अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर के पटवारी विनीता सोनवानी के विरुद्ध समय से मुख्यालय नहीं आने एवं ग्राम वासियों से अच्छा व्यवहार नहीं करने की शिकायत की गई थ।शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम भाटापारा द्वारा उन्हें तहसील के कानूनगो शाखा में संलग्न किया गया और वहां क़ा प्रभार पटवारी मनोज ध्रुव को दी गई है।

जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिया के सचिव बालाराम कुर्रे द्वारा सरपंच का प्रभार नहीं दिलाये जाने, नोटिस का जवाब नहीं देने तथा जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरकुटी के सचिव देवसिंह ठाकुर द्वारा कैश बुक मेंटनेंस नहीं करने, क्रय नियमों का पालन नहीं करने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दोनों सचिव को निलंबित कर दिया गया है।

face ice massage benefits- गर्मी में पार्लर जाने की नो टेंशन! चेहरे पर 'बर्फ का जादू', सूजन, डार्क सर्कल और पिंपल्स से मिनटों में छुटकारा, पाएं नेचुरल ग्लो!

ग्राम पंचायत सेमरिया के सचिव का मुख्यालय जनपपद पंचायत कार्यालय कसडोल व ग्राम पंचायत कुरकुटी के सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय बलौदाबाजार निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायत मोहगांव के सचिव को खपरी (भ ),खपरी (भ ) के सचिव को मोहान एवं जनपद पंचायत कार्यालय पलारी में संलग्न सचिव मुकेश दीवान को ग्राम पंचायत मोहगांव का प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat