ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति पर विधानसभा में उठा सवाल….. मिला यह जवाब

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र के पहले दिन सहायक शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति के निराकरण के संबंध में भी सवाल किया गया। जिसके लिखित जवाब में जानकारी दी गई कि इस संबंध में आंतरिक समिति का गठन किया गया है। कार्यवाही जारी है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने सवाल किया था कि विधानसभा विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में शिक्षा विभाग में कुल कितने सहायक शिक्षक पदस्थ हैं । उन्होने शालावार पदस्थ शिक्षकों एवं रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी। साथ ही सहायक शिक्षकों के वेतनमान विसंगतियों पर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में भी पूछा था।

इस सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से जानकारी दी गई कि विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में शिक्षा विभाग में कल 804 सहायक शिक्षक कार्यरत हैं।  वेतनमान विसंगति से संबंधित सवाल के जवाब में जानकारी दी गई कि विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों /कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों के निराकारण, वेतनमान में संशोधन करने के प्रस्तावों का परीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पिछले 9 जुलाई को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (  नियम शाखा ) की अध्यक्षता में आंतरिक समिति का गठन किया गया है । कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

महाकुंभ शुरू, पर्व पौष पूर्णिमा पर श्रृद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close