Chhattisgarh

CG News-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन में किया आंशिक संशोधन

CG News/धमतरी/ प्रशासनिक दृष्टिकोण से कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में किए गए कार्य विभाज आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इसके तहत संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है।

CG News/उन्हें सत्कार अधिकारी, अनुभाग क्षेत्र के लिए भू-अर्जन अधिकारी और मंडी धमतरी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर डॉ.विभोर अग्रवाल को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी नगरी का सम्पूर्ण प्रभार, अनुभाग क्षेत्र के लिए भू-अर्जन अधिकारी और मंडी नगरी का दायित्व सौंपा गया है।

CG News/इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य भी उक्त अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

Contract Employees Permanent: संविदा-अनियमित कर्मचारियों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close