educationChhattisgarh

CG NEWS:बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी, DEO ने ज़ारी किया आदेश

CG NEWS:अंबिकापुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने   बी.एड.  B.Ed डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के सिलसिले में अंबिकापुर सरगुजा के लखनपुर ब्लॉक के  बीएड डिग्री धारी  ()  सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश  गुरुवार को जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर सरगुजा की ओर से आदेश में कहा गया है कि लोक शिक्षण विभाग संचालनालय  द्वारा 2023 में जारी विज्ञापन के तहत B.Ed डिग्रीधारियों को भी सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार बी.एड. डिग्रीधारियों की नियुक्ति उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा याचिकाओं में पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन रखी गई थी। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने दायर याचिकाओं में सुनवाई करते हुए युगल पीठ द्वारा 2 अप्रैल 2024 को आदेश पारित किया गया है। इस आदेश के परिपेक्ष में   बी.एड. B.Ed डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है। इस सिलसिले में अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं।

जिनमें लखनपुर विकासखंड के हंसाडांड़  शासकीय प्राथमिक शाला  के शिक्षक हरिशंकर देवांगन,  आश्रम अरगोसी प्राथमिक शाला के ओमप्रकाश पटेल ,प्राथमिक शाला जगमाल के सोमेश्वरी कैवर्त्य, प्राथमिक शाला पोंड़ी के लेखराम देवांगन ,प्राथमिक शाला बखरिया पारा के मनीष निर्णेजक,  प्रा मिक शाला परसा पारा के पूजा सिंह ,प्राथमिक शाला बरपाड़ा के देवेंद्र कुमार ,प्राथमिक शाला मोहनपुर के खगेंद्र मानिकपुरी, प्राथमिक शाला जीतपुर के देव कुमारी साहू ,प्राथमिक शाला घासी पाार के डमरूधर, प्राथमिक शाला  के घनश्याम प्रसाद ,प्राथमिक शाला चारपारा के  दीक्षा यादव ,प्राथमिक शाला झड़ीपुर के सुनील कुमार साहू, प्राथमिक शाला के रजनी बर्मन, प्राथमिक शाला बार टिकरा के गणेश चंद्र सिंह कंवर ,प्राथमिक शाला नीमा के अनुराग कुमार, प्राथमिक शाला जीवालिया के प्रवीण लकड़ा ,प्राथमिक शाला तुंगा पारा के अंजली सिंह, प्राथमिक शाला बगदेवा के जमीला सिंह, प्राथमिक शाला  कटाई पारा के रवि तिग्गा, ,प्राथमिक शाला लखनपुर के तनु पांडे, प्राथमिक शाला अमरपारा के रजनी साहू ,प्राथमिक शाला ठाकुर पारा के निम्मी वैष्णव, प्राथमिक शाला अरगोसी के सौरभ परमार, प्राथमिक शाला बरपाड़ा के मोतीलाल ,प्राथमिक शाला  दामो कुंड के अमन कश्यप ,प्राथमिक शाला लखनपुर के चंचल, प्राथमिक शाला गणेशपुर के अभिषेक कुमार साहू ,प्राथमिक शाला लखनपुर  के शिवा, प्राथमिक शाला आश्रम नेमा के राजेश कुमार, प्राथमिक शाला देव भुंडू के अजय यादव, प्राथमिक शाला के छोटू तेली ,प्राथमिक शाला रामपुर के तरुण कुमार, प्राथमिक शाला जगन्नाथपुर के सतीश कुमार, प्राथमिक शाला  के आवेश कुमार, प्राथमिक शाला घूमकापारा  के अंजलि लकड़ाप्राथमिक शाला  केकरापारा के अनुराधा श्याम ,प्राथमिक शाला घंटाडीह के रोहित इक्का , प्राथमिक शाला  के अनु सिंह, प्राथमिक शाला के सरोज धुर्वे, प्राथमिक शाला कारी छापर के , प्राथमिक शाला पोतेखार के प्रमिला , प्राथमिक शाला कुटिया के नीरज , प्राथमिक शाला बुढ़ापारा के कांत सिंह, प्राथमिक शाला  के अंजनी सिंह, प्राथमिक शाला पंडोपाड़ा के देवमणि , प्राथमिक शाला के अजय कुमार पटेल प्राथमिक शाला दौड़ केसर के सुनील पटेल ,प्राथमिक शाला कोटा पर के श्वेता सोनी, प्राथमिक शाला साहू पारा के भुनेश्वरी सिंह ,प्राथमिक शाला  के नेहा सिंह, प्राथमिक शाला  कोडवारिया पारा के आशा तिर्की, प्राथमिक शाला  के जुलिता ,, प्राथमिक शाला के गीता ,प्राथमिक शाला घोड़े बनवा के भानु प्रताप, प्राथमिक शाला  के अनुपम  शामिल हैं।।

CG News: मुख्यमंत्री साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close