CG NEWS:शिक्षा विभाग की मैराथन समीक्षा बैठकः हर एक स्कूली बच्चे की बनेगी यूनिक आईडी
CG NEWS:बिलासपुर : । जिला स्कूल शिक्षा की ओर से बी.आर.सी. एवं संकुल समन्वयकों की मैराथन विभागीय समीक्षा बैठक संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर आर पी आदित्य और जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू की उपस्थित में आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में शाला निरीक्षण को गति देने और सतत् रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने पर जोर देते हुए विभागीय योजनाओ जिसमे सायकल वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण से लेकर शासन की कई अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा गुणवत्ता और शाला लगने के समय और छुटने के समय की उपस्थिति पर के अवलोकन पर ध्यान देने कर जोर दिया है।
समीक्षा बैठक में जिले भर से आए सभी ब्लॉक के संकुल समन्वयकों से चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू ने बताया कि प्रधान मंत्री पोषण शक्ति योजना में लाभार्थी छात्रों को शत प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए बड़ी सावधानी और गंभीरता से निरीक्षण कार्य करे किसी की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
संयुक्त संचालक श्री आदित्य ने इस दौरान अपार आई डी को लेकर संकुल समन्वयकों के कई सवालों के जवाब कर कई बाते बताई। जिसमे यह सार निकला कि सरकार की हर स्कूली बच्चे की (APAAR ID Number) यूनिक अपार आईडी नंबर बनाने की योजना है। केंद्र सरकार की यह योजना जो छत्तीसगढ़ में जोर शोर से चल रही है। यह एक देश एक स्टूडेंट आईडी स्कूली बच्चों के आधार नंबर से उनके नाम, पता, जन्म तारीख, फोटो समेत अन्य जानकारी इस कार्ड में होगी। अपार आईडी नंबर एक तरह का यूनिक नंबर होगा। जैसा कि आधार या वोटर आईडी नंबर होता है। देश सहित प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को ये अपार आईडी जारी की जाएगी, जो कि परमानेंट रहेगी। अगर अभिभावक अपने बच्चों का किसी अन्य स्कूल में दाखिला करवाते हैं तो भी यह आईडी नहीं बदलेगी। पूरे देश में एक स्टूडेंट की एक ही आईडी काम आएगी।
जिला स्कूल शिक्षा की ओर से बी.आर.सी. एवं संकुल समन्वयको की मैराथन विभागीय समीक्षा बैठक संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर आर पी आदित्य की ओर ली गई समीक्षा बैठक में खास बात यह रही की एक-एक संकुल समन्वयकों से कई सवाल पूछे गए जिसमें छात्रों के दर्ज संख्या की बढ़ोतरी कैसे हो गई। यूनिक अपार आईडी नंबर बनाने देर कैसे हो रही है। कई मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान कुछ समन्वयकों को कड़वी घुड़की मिली तो कुछ को मीठी शाबाशी भी मिली। वही बिलासपुर जेडी ने जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था से जुड़े कई सवाल भी पूछे तो कई बार अधिकारी कमियां गिनाई तो बगले झांकते नजर आए।
इस समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर आर पी आदित्य और जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू, शिक्षण संचालक भूपेंद्र कौशिक ,अनिल तिवारी, प्रशांत राय जिला सहायक संचालक , जिला मिशन समन्वयक अनुपमा राजवाड़े, सहित सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक स्रोत संकुल समन्वयक बड़ी संख्या में शत प्रतिशत संकुल समन्वयक उपस्थित थे।