
cg news- कोरबा की छात्रा की सिंगरौली में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताया रेप के बाद हत्या का शक
घटना के दिन घर में कोई नहीं था। जब बड़ी बहन शाम को लौटी तो उसने देखा कि उसकी छोटी बहन की लाश खिड़की की ग्रिल से नग्न अवस्था में बंधी हुई थी। शरीर की स्थिति और घटनास्थल को देखकर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
cg news/छत्तीसगढ़ के कोरबा की रहने वाली एक 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा की लाश मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में रहस्यमयी हालत में खिड़की की ग्रिल से लटकी मिली। छात्रा की नग्न अवस्था में मिली लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटकाया गया।
मृतिका के पिता की कुछ समय पहले सिंगरौली SECL में पोस्टिंग के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मृतिका की मां को अनुकंपा नियुक्ति मिली और वे दोनों बेटियों के साथ सिंगरौली में रह रही थीं। छात्रा भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में छुट्टियों में सिंगरौली आई थी।
घटना के दिन घर में कोई नहीं था। जब बड़ी बहन शाम को लौटी तो उसने देखा कि उसकी छोटी बहन की लाश खिड़की की ग्रिल से नग्न अवस्था में बंधी हुई थी। शरीर की स्थिति और घटनास्थल को देखकर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों का आरोप है कि सिंगरौली के मोरवा थाना पुलिस ने इस गंभीर मामले में सहयोग नहीं किया। घटना के बाद तीन दिनों तक शव मोरवा के एक अस्पताल में रखा रहा, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। बाद में शव की स्थिति खराब होने का हवाला देकर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
परिवार का आरोप है कि जब वे इंसाफ की मांग को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। परिजनों ने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा देने की मांग की है और मामले की उच्चस्तरीय जांच की अपील की है।