ChhattisgarhReligion

CG News: वेतनमान-सेवा शर्तों में सुधार की मांग,सहायक पशु चिकित्सा अफसरों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

CG News। कोंडागांव।छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी को उनके कोण्डागांव स्थित निवास पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के वेतनमान में सुधार और सेवा शर्तों में समानता की मांग की गई।

CG News।ज्ञापन में बताया गया कि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को लंबे समय से उचित पदोन्नति और वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है।

अन्य विभागों के समान पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को उच्च वेतनमान और सुविधाएं प्राप्त हैं, जबकि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को 5200-20200 ग्रेड पे 2800 रुपये दिया जा रहा है।

संघ ने मांग की कि यह वेतनमान बढ़ाकर 15600-39100 ग्रेड पे 5400 किया जाए।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी वित्त निर्देश 43/2018 के तहत वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से मिलना चाहिए, लेकिन यह अभी तक लागू नहीं किया गया है।

संघ ने मांग की कि इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

संघ ने बताया कि अन्य विभागों के समान स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है, जबकि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को यह सुविधा नहीं मिल रही। इसके चलते इन अधिकारियों को आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने विधायक से आग्रह किया कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाए और मुख्यमंत्री तक इन मांगों को पहुंचाया जाए, ताकि अधिकारियों को उनके अधिकारों का लाभ मिल सके।

CG paddy purchase: कमिश्नर ने किया धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close