CG NEWS:सोना साहू मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखने शिक्षकों की समिति गठित
CG NEWS:बिलासपुर:(मनीष जायसवाल) सोना साहू क्रमोन्नति मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दमदारी से शिक्षकों का पक्ष रखने के लिए शिक्षक एलबी संवर्ग क्रमोन्नति न्यायालीन याचिका समिति छत्तीसगढ़ का गठन किया है। इसी सिलसिले में गुरुवार को राज्य भर से आए दर्जनों शिक्षक और शिक्षक नेताओं ने हाई कोर्ट के समीप बैठक बुलाई थी। सोना साहू क्रमोन्नति मामले में सहायक शिक्षिका सोना साहू को सहयोग देने के लिए एक समिति का गठन किया है।इस दौरान सोना साहू के पति राम निवास साहू भी मौजूद रहे।
बैठक में ग्राउंड जीरो पर मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट में राज्य शासन की ओर से दायर की गई एसएलपी अभी लंबित है। यदि एसएलपी स्वीकार कर ली जाती है तब की स्थिति में शिक्षक एलबी संवर्ग क्रमोन्नति न्यायालीन याचिका समिति छत्तीसगढ़ सोना साहू के मामले को हर एक एलबी शिक्षक की लड़ाई मान कर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी..। जिसमें राज्य के सभी एलबी शिक्षकों से तन मन धन से सहयोग लिया जायेगा। बैठक में यह भी सहमति बनी है कि ठोस रणनीति के तहत इस मामले में अपना पक्ष सड़क से लेकर न्यायलय तक शिक्षक एलबी संवर्ग क्रमोन्नति न्यायालीन याचिका समिति सोना साहू के साथ कदम से कदम मिला कर सहयोग करेगी।
बैठक में बताया गया कि क्रमोन्नति हर एलबी शिक्षक का अधिकार है। यह अधिकारों की लड़ाई है।इसमें शिक्षको को जो आर्थिक लाभ पूर्व में मिलना था। वो पूर्व की सरकार की नीतियों की वजह से नहीं मिल पाया है। इस मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए सहायक शिक्षिका सोना साहू ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है।
फैसला उनके पक्ष आया है।अब सुप्रीम कोर्ट में सोना साहू के जरिए शिक्षक अपना पक्ष रखेंगे।
बिलासपुर में हुई बैठक के बाद शिक्षकों ने मामले में हाई कोर्ट के अधिवक्ता से भी मार्ग दर्शन लिया है। बिलासपुर में हुई इस बैठक में राम निवास साहू सहित मनीष मिश्रा, अश्विनी कुर्रे,शेष नाथ पांडे, रंजीत बनर्जी, कौशल अवस्थी, सुनील पांडे, रविंद्र राठौर, हेम कुमार साहू, दिनेश नायक, सुरेश नेताम, बसंत कौशिक, हरीश गोपाल ,प्रकाश बघेल,विजय साहू ,दिलीप लहरे,दुर्वासा गोस्वामी, धीरेंद्र पांडे सहित कई शिक्षक नेता मौजूद थे।