
CG News-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर विवाद, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
आवेदिका बिमला नेताम का दावा है कि माकड़ी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र तोरंडी करियाआमा में कार्यकर्ता पद की वरीयता सूची में उन्हें 62.44% अंकों के साथ पहला स्थान मिला था।
CG News/कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर विवाद खड़ा हो गया है।
आवेदिका बिमला नेताम ने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को शिकायत सौंपकर आरोप लगाया है कि सबसे ज्यादा अंक होने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं दी गई।
आवेदिका बिमला नेताम का दावा है कि माकड़ी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र तोरंडी करियाआमा में कार्यकर्ता पद की वरीयता सूची में उन्हें 62.44% अंकों के साथ पहला स्थान मिला था।
उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा किए थे। इसके बावजूद, तीसरे स्थान पर रही नवनिता नाग को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया। बिमला नेताम ने इस प्रक्रिया को अपने अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए नियुक्ति रद्द करने और अपनी बहाली की मांग की है।
शिकायत मिलने के बाद, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मामले को गंभीरता से लिया और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार विश्वाल को जांच के निर्देश दिए हैं।
अवनी कुमार विश्वाल ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय से मिले निर्देशों के आधार पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।