Board Exam 2025: दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 नवंबर से
Board Exam 2025/हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10 वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया है। 4 नवंबर 2024 से प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र अपना बोर्ड परीक्षा फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट- बीएसइएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर ऑनलाइन भर सकते हैं।
Board Exam 2025/एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (नियमित) और गुरुकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है, जोकि बोर्ड की वेबसाइट पर 04 नवम्बर, 2024 से लाईव किए जा रहे हैं। विलम्ब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर 2024 है।
Board Exam 2025/सेकेंडरी और पूर्व माध्यमिक परीक्षा शुल्क कुल 950 रुपये है। परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीखों की घोषणा करते हुए, बोर्ड ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन छात्रों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनका विवरण स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही होना चाहिए और अगर इनमें कोई भी त्रुटि पाई गई तो जिम्मेदारी विद्यालय की होगी।
Board Exam 2025/सेकेंडरी/ पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए आवेदन बिना विलम्ब शुल्क 04 नवम्बर से 27 नवम्बर तक स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद 28 नवम्बर से 03 दिसम्बर के बीच 100 रुपए का विलम्ब शुल्क लगेगा।
Board Exam 2025/अगर छात्र 3 दिसंबर तक फॉर्म नहीं जमा कर पाएंगे तो उन्हें 4 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच 300 रुपए के विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद विलम्ब शुल्क की दर बढ़ती जाएगी। 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच 1000 रुपए का विलम्ब शुल्क जमा कराना होगा। 15 दिसंबर के बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी/उत्तर मध्यमा/सह माध्यमिक परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 950 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 100 रुपये एवं प्रति परीक्षार्थी 100 रुपये प्रायोगिक परीक्षा शुल्क होगा। यानि कुल 1150 रुपये शुल्क निर्धारित है। इसके अतिरिक्त यदि सीनियर सेकेंडरी/ उत्तर मध्यमा परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा। इसमें भी विलम्ब शुल्क की दरें 100, 300 और 1000 रुपए तय की गई है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।Board Exam 2025