Chhattisgarh

शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक

कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज नवागढ़ विकासखंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मासिक प्रगति पत्रक के संबंध में जानकारी ली।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

उन्होंने आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम की तैयारी हेतु विशेष प्रयास कर अमल करते हुए बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मासिक परीक्षाओं में जिन बच्चो के प्राप्तांक कम है। उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए कमियों की समीक्षा कर बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जाये।

कलेक्टर ने कहा संकुल प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं को नियमित अवलोकन करे। उन्होंने नियमित मासिक परीक्षाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, आज हमने क्या सीखा, शैक्षणिक भ्रमण सहित विभिन्न गतिविधियाँ के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने प्राचार्याें से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की समीक्षा करने, अधोसरंचना, साफ-सफाई, किचन शेड, मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, साथ ही शौचालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में सभी शिक्षकों की समय पर एवं नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने शेष स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिये।

इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्याें को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर  सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

CG News: संकल्प में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न 

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close