ChhattisgarhIndia News

BJP Election Incharge List: जानिए कौन हैं विनोद तावड़े,जिन्हें BJP ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुनाव के लिए बनाया है अधिकारी

BJP Election Officers: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव होना है

BJP Election Incharge List।प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार (02 जनवरी, 2025) को चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय मंत्रियों समेत सीनियर नेताओं को अपने-अपने राज्यों में आंतरिक चुनावों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल बने हैं, जबकि बिहार के मनोहर का मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान बने. सुनील बंसल को गोवा का चुनाव अधिकारी बनाया गया है तो भूपेंद्र यादव को गुजरात का. वहीं, शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया.BJP Election Incharge List

अंडमान निकोबार के लिए तमिलिसाई सुंदरराजन, आंध्र प्रदेश के लिए पीसी मोहन, अरुणाचल प्रदेश के लिए सर्बानंद सोनोवाल, असम के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत, चंडीगढ़ के लिए सरदार नरिंदर सिंह रैना, छत्तीसगढ़ के लिए विनोद तावड़े, दादरा और नगर हवेली-दमन और दीव के लिए डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, हरियाणा के लिए भूपेंद्र यादव, हिमाचल प्रदेश के लिए डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के लिए संजय भाटिया, केरल के लिए प्रह्लाद जोशी, लद्दाख के लिए जयराम ठाकुर, लक्षद्वीप के लिए पोन. राधाकृष्णन, मेघायल के लिए जॉर्ज कुरियन.BJP Election Incharge List

इसी तरह मिजोरम के लिए वानति श्रीनिवासन, नागालैंड के लिए वी. मुरलीधरन, ओडिशा के लिए संजय जायसवाल, पुदुचेरी के लिए तरुण चुघ, राजस्थान के लिए विजय रूपाणी, सिक्किम के लिए किरण रिजिजू, तमिलनाडु के लिए जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के लिए कुमारी शोभा करंदलाजे और त्रिपुरा के लिए जुएल ओराम को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है.BJP Election Incharge List

बीजेपी के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने से पहले 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव कराने हैं. 15 जनवरी तक राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी चुने जाने हैं. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.BJP Election Incharge List

CG NEWS:स्कूलों का विषयवार सेटअप बिगड़ा..... सहायक शिक्षकों के मिडिल स्कूल में प्रमोशन से कैसे दुरुस्त हो सकता है सिस्टम.. ?

6669891e3a5fb vinod tawde 124013247 16x9 1 1024x576 1

विनोद श्रीधर तावड़े (Vinod Tawde) महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं. वह पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव, मुंबई के अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य है. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक तावड़े 12वीं और 13वीं लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की समन्वय समिति के प्रमुख सदस्य रहे थे.BJP Election Incharge List

2024 लोकसभा चुनाव के बाद उनका नाम पार्टी के महासचिव के लिए सामने आया है.

विनोद तावड़े स्कूली शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा, खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास के साथ-साथ मराठी भाषा (भाषा) और संस्कृति मंत्री रहे. महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. इससे पहले, वे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता थे.

विनोद तावड़े का जन्म 20 जुलाई 1958 को मुंबई के गिरगांव इलाके में हुआ था. विनोद तावड़े सथाये कॉलेज (जिसे पहले ‘पारले कॉलेज’ के नाम से जाना जाता था) से हायर सेकेंडरी स्कूल पास आउट हैं. इसके बाद, उन्होंने ज्ञानेश्वर विद्यापीठ से पढ़ाई की.

Bjp

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close