ChhattisgarhIndia News
बड़ी खबरः नक्सल मोर्चे से टीफिन बम बरामद…घटना से पहले IED को बलरामपुर विशेष बल ने किया नष्ट..कप्तान ने दी जवानों को बधाई
बलरामपुर में संयुक्त पुलिस टीम ने टिफिन बम को किया नष्ट
बलरामपुर—बलरामपुर पुलिस,बीडीएस टीम और छत्ततीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। बड़ी घटना से पहले ही संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर जमीन में प्लांट आईईडी विस्फोटक को समय रहते रेस्क्यू किया है। पुलिस कप्तान वैभव बैंकर ने संयुक्त टीम को किसी बड़े हादसे से पहले सुरक्षित जूझारू कार्रवाई के लिए बधाई दी है। खबर के बाद क्षेत्र में जमकर हलचल है। बहरहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। आमजन में विस्फोटक बरामद होने के साथ नक्सल आहट को लेकर जमकर चर्चा भी है।
बलराम जिले के थाना सामरीपाठ क्षेत्र स्थित कैम्प पुदांग से पीपरढाबा जाने वाली पगडंडी के पास पुलिस की संयुक्त टीम ने विस्फोटक बरामद किया है। विशेष सूचना के बाद मौके पर पहुंची संयुक्त टीम ने आईईडी प्लान्ट को नष्ट भी कर दिया है। पुलिस कप्तान वैभव बैंकर के निर्देश पर मौके पर पहुंची सुरक्षा बल की विशेष टीम ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया। आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही टिफिन बम को नष्ट कर दि.या।
बम नष्ट करने से पहले बीडीएस टीम ने एरिया डोमिनेशन के दौरान आईईडी प्लांट स्थल का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने पीपरढाबा जाने वाली पगडंडी जमीन में प्लान्ट टिफिन आईईडी का पता लगाया। और क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर सावधानी के साथ बम को नष्ट भी किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रशासन में टिफिन बम की बरामदगी की घटना को नक्सलियों के आहट के रूप मेैं देखा जा रहा है। नक्सली शांति प्रिय क्षेत्र में टिफिन बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों को गंभीर क्षति पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन समय रहते टीम ने नक्सलियों के मंसुूबों पर पानी फेर दिया है। जान-माल को नुकसान पहुंचने से पहले ही बम को डिस्फ्यूस्ड कर दिया गया।
बलराम पुलिस कप्तान वैभव बैंकर ने बताया कि नक्सलियों के गलत मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। आमजनता के बीच नक्सलियों के खिलाफ ना जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बल्कि किसी प्रकार की गलत गतिविधियों से सतर्क रहने का संदेश दिया जाएगा।