Madhya Pradesh News

जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने बिना डिग्री धारी क्लीनिकों पर छापा मार कार्यवाही की

मुरैना/ कलेक्टर लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ के निर्देशों के पालन में विना सक्षम डिग्री के मरीजों का इलाज (भर्ती करने की सुविधा) कर रहे जिला मुख्यालय पर संचालित वनखण्डी रोड पर डॉ रामोतार प्रजापति का क्लोनिक, एम एम रोड वैरियल पर मधु क्लीनिक ( राकेश कुमार द्वारा संचालि कुसुम क्लीनिक (एनसी दोनेरीया) पर एसडीएम मुरैना बी एस कुशवाह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय की टीम में डाक्टर अजय गोयल, डॉ अभिषेक शर्मा मौजूद थे।

इसके अलावा तहसीलदार विश्राम बघेल की उपस्थिती में क्लीनिक शील किये गये।

विस्तृत जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जावेगी। इन सभी क्लीनिको पर ट्रिप की बोतले, इन्जेक्शन आदि काफी संख्या में अंग्रेजी दवाईयो सहित पाये गये है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall