sports

Asia Cup – पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का दावा… टी20 में अभिषेक शर्मा हैं क्रिस गेल से भी खतरनाक बल्लेबाज

Asia Cup – भारत-पाकिस्तान के एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा की बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैफ का मानना है कि अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी टी20 में क्रिस गेल से भी ज्यादा खतरनाक है।

यद्यपि गेल के नाम टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और वे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन कैफ के अनुसार, गेल स्विंग और मूवमेंट वाली गेंद के सामने ज्यादा आक्रामक नहीं होते थे।

Asia Cup /कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि क्रिस गेल एक निश्चित गेंदबाज पर फोकस करके विस्फोटक शॉट खेलते थे। वे किसी गेंदबाज को पांच छक्के भी लगा सकते थे, लेकिन जब गेंद में मूवमेंट या स्विंग होती थी तो एक ओवर में भी रन बनाना मुश्किल हो जाता था। वहीं, अभिषेक शर्मा किसी भी स्थिति में रन बनाने की क्षमता रखते हैं। उनका कहना है कि अभिषेक गेंदबाजों को डरा देते हैं और पहली ही गेंद पर छक्का लगाने की आदत रखते हैं।

कैफ ने एशिया कप में हुए हालिया मुकाबले का उदाहरण देते हुए कहा कि अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर पुल शॉट से छक्का लगाया और अगली गेंदों में लगातार रन बनाते रहे। उनका मानना है कि यह क्षमता उन्हें टी20 में क्रिस गेल से भी अधिक खतरनाक बनाती है।

Asia Cup /पूर्व खिलाड़ी ने यह भी बताया कि आरसीबी में खेलते समय उन्होंने देखा है कि क्रिस गेल बहुत स्मार्ट और रणनीतिक बल्लेबाज हैं। वे अच्छे गेंदबाजों का सम्मान करते हैं और शॉट्स को सोच-समझकर खेलते हैं। इसके विपरीत, अभिषेक शर्मा की आक्रामकता और रन बनाने की आदत उन्हें किसी भी हालात में प्रभावशाली बनाती है।

गिल के बारे में बात करते हुए कैफ ने कहा कि पहले मैच में गिल भी अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आउट हो गए। अगले मैचों में उन्होंने अपनी क्लासिकल शैली अपनाई, जो उनके लिए ज्यादा कारगर साबित हुई। कैफ ने यह भी कहा कि अब गिल को लगता है कि उन्हें भी अभिषेक शर्मा की तरह स्ट्राइक रेट से रन बनाने होंगे, लेकिन उनके गेम प्लान में बदलाव आ चुका है।

टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा की खतरनाक और आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें टीम इंडिया का प्रमुख स्ट्राइकर बना दिया है। पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का यह बयान फैंस के लिए रोमांचक है, खासकर जब फाइनल मुकाबले की चर्चा हो रही हो।

Back to top button
CG ki Baat