Rajasthan News

एक साथ 101 फर्मो पर निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर जांच दलों द्वारा 77 फर्मों पर कार्यवाही कर 1.73 लाख रुपए का जुर्माना

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा दीपावली के त्योंहार के मद्देनजर चलाये जा रहे कंज्यूमर केयर अभियान में के तहत शुक्रवार को पांचवे दिन 101 फर्मों का निरीक्षण किया गया।

जिनमें डिब्बा बंद वस्तुएं नियम के तहत 12  तथा 69 फर्मो पर सत्यापन प्रमाण पत्र एवं सत्यापित बाट माप नही पाये जाने पर टीमों ने फर्मो के विरूद्ध मौके पर ही नोटिस जारी करने की कार्यवाही की करते हुए 1.73 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। 

विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि कंज्यूमर केयर अभियान 30 अक्टूबर तक नियमित रूप से चलाया जायेगा।

इस अभियान का उद्देश्य व्यापारियों को उपभोक्ताओं के व्यापक हित में सही माप तौल करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही उपभोक्ताओं को उनके मूल अधिकारों के बारे में सूचित किये जाने तथा उपभोक्ता हितों का संरक्षण करना है।

किसी भी प्रकार की सेवा एवं वस्तुएं जो राशी देकर प्राप्त की गई है, उन सेवाओं और वस्तुओं की शुद्धता, गुणवता, मानक, मात्रा एवं सही माप तौल उपभोक्ता का विधिक अधिकार है इन अधिकारों के उल्लंघन पर उपभोक्ता, उपभोक्ता मामले विभाग की राज्य उपभोक्ता हैल्पलाइन नं. 18001806030 एवं 14435  एवं वाट्सएप नं. 7230086030 पर  शिकायत कर सकता है।

नगर विधायक से पूर्व पार्षद ने की शिकायत..डामर पीलाकर गड्ठों का किया जा रहा मुंह बन्द..फिर से उखड़ने लगी सड़क

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close