sports

IND vs NZ , न्यूजीलैंड सीरीज के बाद रोहित-विराट पर लगेगा 6 महीने का ‘ब्रेक’, जानें अब किस सीरीज से होगी टीम इंडिया के इन दिग्गजों की वापसी

IND vs NZ/भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के केवल एक ही प्रारूप यानी वनडे (ODI) में ही दिखाई देते हैं। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इन दोनों दिग्गजों का पूरा ध्यान अब केवल 50 ओवरों के खेल पर केंद्रित है।

हालांकि, फैंस के लिए एक बड़ी खबर यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मौजूदा वनडे सीरीज के समाप्त होते ही भारतीय समर्थकों को एक लंबा इंतजार करना होगा। इस सीरीज के अंतिम मैच के बाद ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और ‘किंग’ विराट कोहली अगले 6 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान पर भारत की जर्सी में नजर नहीं आने वाले हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों दिग्गजों को दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखने के लिए एक विशेष सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा।

IND vs NZ/शेड्यूल और प्रारूपों में बदलाव के चलते टीम इंडिया आने वाले समय में कई टी20 मैच और मेगा टूर्नामेंट्स में व्यस्त रहने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज और फिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शिरकत करेगी। चूंकि रोहित और विराट टी20 से पहले ही विदाई ले चुके हैं, इसलिए वे इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद आईपीएल 2026 की शुरुआत होने की संभावना है, जहां ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिखेंगे, लेकिन टीम इंडिया के लिए इनका अगला असाइनमेंट जून में होने वाली अफगानिस्तान सीरीज हो सकती है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के जरिए ही रोहित और विराट की अंतरराष्ट्रीय मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम प्रबंधन की नजरें अब पूरी तरह से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी पर टिकी हैं। आईपीएल 2026 के खत्म होने के बाद से ही भारतीय टीम मिशन 2027 के लिए अपनी तैयारी तेज कर देगी। यही वजह है कि साल 2026 के दूसरे हाफ में टीम इंडिया कई वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी और इन सभी मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की उपस्थिति अनिवार्य मानी जा रही है।

IND vs NZ/टीम चाहती है कि ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी हर छोटी से छोटी वनडे सीरीज का हिस्सा रहें ताकि वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत और लयबद्ध टीम तैयार की जा सके। लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बावजूद इन दोनों का फॉर्म में रहना टीम के लिए काफी सुखद संकेत है।

मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में भले ही रोहित शर्मा के नाम के अनुरूप कोई बहुत बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने दोनों ही पारियों में टीम को एक शानदार और आक्रामक शुरुआत दिलाई है। वहीं, विराट कोहली भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और वे पहले वनडे मैच में अपने शतक से महज कुछ ही कदम दूर रह गए थे। ऐसे में दोनों ही दिग्गजों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एक बड़ी और यादगार पारी खेलने पर होगा।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall