sports

David Warner T20 Century -डेविड वॉर्नर का विराट धमाका, BBL में जड़ा तूफानी शतक, रोहित शर्मा को पछाड़ा.. लेकिन बेकार गई ऐतिहासिक पारी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सिडनी थंडर के लिए 65 गेंदों पर 130 रनों की शानदार पारी खेली।

David Warner T20 Century/सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग (BBL) 2026 में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है। शनिवार, 3 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलते हुए सिडनी थंडर के कप्तान वॉर्नर ने महज 65 गेंदों पर नाबाद 130 रनों की आतिशी पारी खेली।

David Warner T20 Century/इस विस्फोटक शतक के साथ ही वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने भारत के स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा को शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है, साथ ही विराट कोहली के सबसे ज्यादा टी20 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि, वॉर्नर की यह रिकॉर्डतोड़ पारी उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही और होबार्ट हरिकेंस ने यह मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया।

एन्जी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने अपनी 130 रनों की नाबाद पारी में 11 शानदार चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े।

यह इस बीबीएल सीजन का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।

इस शतक के साथ वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में कुल 9 शतक हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव की बराबरी कर ली है, जिनके नाम भी 9-9 शतक दर्ज हैं। वॉर्नर ने रोहित शर्मा और उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा को पछाड़ दिया है, जिनके नाम टी20 प्रारूप में 8-8 शतक हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड फिलहाल ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल (22 शतक) और पाकिस्तान के बाबर आजम (11 शतक) के नाम है।

मैच की बात करें तो सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने दूसरी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्रीज पर आए डेविड वॉर्नर ने मोर्चा संभाला और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।

बिलिंग्स के आउट होने के बाद वॉर्नर को निक मैडिनसन का साथ मिला, जिन्होंने दो साल बाद बीबीएल में वापसी करते हुए 26 गेंदों पर 30 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 95 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अंत में वॉर्नर और डैनियल सैम्स ने मिलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 205/4 तक पहुंचाया।

206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया। टिम वार्ड और मिच ओवेन ने थंडर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पहले विकेट के लिए 108 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। ओवेन के आउट होने के बाद वार्ड ने रेहान अहमद के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। वार्ड की शानदार बल्लेबाजी और मध्यक्रम में निखिल चौधरी व मैथ्यू वेड की उपयोगी पारियों की बदौलत होबार्ट ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉर्नर की ऐतिहासिक पारी पर होबार्ट की टीम वर्क भारी पड़ी और सिडनी थंडर को हार का सामना करना पड़ा।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall