sports

Ind Vs SA-“कोहली का धमाका और कुलदीप का कमाल! भारत ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बनाई 1-0 की बढ़त”

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुआ पहला वनडे मुकाबला जीत लिया। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और कुलदीप यादव ने दमदार प्रदर्शन किया।

Ind Vs SA/भारतीय टीम ने रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 332 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की जीत में विराट कोहली और कुलदीप यादव सबसे बड़े हीरो साबित हुए।

Ind Vs SA/मैच की शुरुआत भारत के लिए कुछ खास नहीं रही।

यशस्वी जायसवाल के 18 रन पर आउट होने के बाद टीम पर दबाव बढ़ रहा था। इसी बीच तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने संभलकर खेलते हुए अपना शतक सिर्फ 102 गेंदों में पूरा किया।

Ind Vs SA/शतक के बाद उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और 120 गेंदों में 135 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। कोहली की इसी विस्फोटक पारी की बदौलत भारत 349 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर सका। कप्तान रोहित शर्मा ने 57 और केएल राहुल ने 60 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने भी दम दिखाया, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने सही समय पर विकेट निकालकर मैच अपनी पकड़ में बनाए रखा। कुलदीप यादव ने गेंद से कमाल करते हुए 10 ओवर में चार विकेट चटकाए।

उन्होंने मैथ्यू ब्रीजट्के, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन और प्रेनेलन सुब्रायेन को पवेलियन भेजकर अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को हिला दिया। वहीं हर्षित राणा ने तीन अहम विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall