Madhya Pradesh News

MP news: अवैध मदिरा के खिलाफ कार्यवाही , 53 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, 31 गिरफ्तार

उज्जैन। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। कार्यवाही अंतर्गत 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक जिले में 53 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन द्वारा गत दिवस कम्पोजिट मदिरा दुकान मताना कलां एवं पिपलई का औचक निरीक्षण कर मदिरा दुकानों पर रखे गए लायसेंसों का निरीक्षण किया गया।

साथ ही मदिरा दुकानों पर साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के लिए सहायक आबकारी आयुक्त सुश्री निधि जैन द्वारा जिले के कार्यपालिक बल के अलग-अलग दलों का गठन किया गया है।

यह दल जिले में लगातार सक्रिय होकर गश्त/भ्रमण कर रहा है। होटल, ढाबों की सतत चेकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह के आदेश तथा प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में गठित दलों द्वारा क्षेत्र के सिंदल ढाबा, बेबी ढाबा, माली दा ढाबा, कारतूस ढाबा नागदा, रंगोली ढाबा नागदा, चौधरी ढाबा, लब्बू का ढाबा, जागृति ढाबा, संता बंता ढाबा, महाकाली ढाबा एवं गुमटियों की चेंकिग कर 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चेकिंग के दौरान जिले के उज्जैन, खाचरौद, नागदा, महिदपुर, बड़नगर एवं तराना क्षेत्रों में 53 प्रकरणों में 31 आरोपियों के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज कर 83 लीटर मदिरा एवं 2280 किलोग्राम लहान जप्त किया गया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall