
मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी! तमिलनाडु डकैती के 2 फरार आरोपी बड़वानी से गिरफ्तार, ₹10 करोड़ का 9 किलो 432 ग्राम सोना बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 9 किलो 432 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद सोने में सोने के बिस्किट, चूड़ियां, अंगूठियां, हार, ब्रेसलेट और अन्य जेवर शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने 3 लाख 5 हजार 500 रुपये नगद, एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के बालसमद जांच चौकी पर तमिलनाडु पुलिस और सेंधवा पुलिस की संयुक्त टीम ने डकैती के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये दोनों आरोपी तमिलनाडु के समम्यापूरा जिले में एक व्यापारी के घर से करीब 10 किलो सोना लूटकर फरार हुए थे।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी मांगीलाल और विक्रम राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम ने एसडीओपी अजय वाघमारे के नेतृत्व में इंदौर की ओर जा रही एक यात्री बस को सेंधवा आरटीओ बैरियर पर रोका और तलाशी ली। दोनों आरोपियों के बैग से भारी मात्रा में सोना और अन्य सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 9 किलो 432 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद सोने में सोने के बिस्किट, चूड़ियां, अंगूठियां, हार, ब्रेसलेट और अन्य जेवर शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने 3 लाख 5 हजार 500 रुपये नगद, एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने 13 सितंबर की रात को तमिलनाडु के त्रिची जिले के समयपुरा थाना क्षेत्र में फरियादी गुणावण्या के घर पर पिस्टल अड़ाकर इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, और अब इन दो आरोपियों के पकड़े जाने से यह डकैती का मामला पूरी तरह सुलझ गया है।
इंदौर ग्रामीण के आईजी अनुराग, निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा और बड़वानी एसपी जगदीश डावर के पूरे जिले को अलर्ट करने और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी।