sports

IND vs PAK- Asia Cup 2025 में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, तिलक वर्मा बने जीत के हीरो!

पाकिस्तान की टीम को इस मैच में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 9.4 ओवर में 84 रन जोड़े। साहिबजादा इस मैच में 38 गेंदों में 57 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच चौका और तीन छक्का लगाया। इसके अलावा फखर जमान ने 35 गेंदों में 47 रन बनाए।

IND vs PAK/Asia Cup 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहाँ टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि एक सही रणनीति साबित हुई। पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत में भारत के लिए तिलक वर्मा हीरो बनकर उभरे।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 9.4 ओवर में 84 रन जोड़े।

साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं, फखर जमान ने भी 35 गेंदों में 47 रन बनाए। सैम अयूब ने 11 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। एक समय 113/2 के स्कोर पर मजबूत दिख रही पाकिस्तान टीम ने अगले 8 विकेट मात्र 33 रन के अंदर गंवा दिए और पूरी टीम 19.1 ओवर में ही सिमट गई। भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, वरुण और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

तिलक वर्मा ने लगाया भारत के लिए अर्धशतक
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरे एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उपकप्तान शुभमन गिल ने 10 गेंदों में 12 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे और 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। 77 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा, जिससे टीम दबाव में आ गई।

यहाँ से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

शिवम दुबे 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए, उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए। लेकिन, तिलक वर्मा एक छोर पर डटे रहे और भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 53 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा ने अपनी मैच-विनिंग पारी से भारत को एशिया कप 2025 का चैंपियन बनाया और इस जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए।

 

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall