Chhattisgarh

CG News- डीवीसीएम कमांडर समेत छह नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

CG News-छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने डीवीसीएम कमांडर राहुल पुनेम समेत छह नक्सलियों को ढेर कर दिया।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवान मुख्यालय लौटें।

मुठभेड़ में अब तक कुल छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर, बीजीएल लॉन्चर सहित विस्फोटक सामग्री और नक्सली गतिविधियों में उपयोग आने वाली कई वस्तुएं बरामद हुई हैं।उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई को अबूझमाड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों को अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी।

इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। दिन भर रुक-रुक कर फायरिंग चलती रही, और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेरते हुए नक्सलियों पर शिकंजा कस दिया। मुठभेड़ में ढेर किए गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है।

नारायणपुर पुलिस लाइन में डीवीसीएम कमांडर राहुल पुनेम सहित कुल छह नक्सलियों के शव रखे गए हैं, जिनमें तीन महिला नक्सली भी हैं।इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन की तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, जवानों के पराक्रम से नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्ण रूप से नक्सल मुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat