
पेट्रोल के 50 रुपये बने जानलेवा: लूटपाट के दौरान चाकू से हमला, एक कर्मचारी की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे मंदिर हसौद इलाके के ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार वारदात हुई, जहां महज 50 रुपये के विवाद में लूट की नीयत से दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह दो मोटरसाइकिल सवार युवक पेट्रोल पंप पर आए और 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया। उन्होंने भुगतान के लिए 200 रुपये दिए। चिल्लर को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों युवकों ने पहले से साथ लाए चाकू से कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22 वर्ष) पर हमला कर दिया और उसके पास मौजूद नगद रकम लूट ली।
चीख-पुकार सुनकर दूसरा कर्मचारी योगेश मिरी (26 वर्ष) बाहर दौड़ा और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही मुखबिर की सूचना के आधार पर कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन और कुनाल तिवारी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और अन्य लूटी गई सामग्री जब्त कर ली है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।