Rajasthan News

Rajasthan College admission: राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक बढ़ाई

Rajasthan college Admission।राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाईन प्रवेश करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून से बढ़ाकर 03 जुलाई 2025 कर दी गई है। कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया की स्नातक प्रथम सेमेस्टर में विभिन्न संकायों में 2,68,142 सीटे उपलब्ध हैं।

इनके लिए विद्यार्थी 03 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्रों का ऑनलाईन सत्यापन महाविद्यालयों द्वारा 05 जुलाई 2025 तक किया जा सकेगा।

राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम अस्थाई प्रतिक्षा सूची 07 जुलाई 2025 को जारी की जायेगी तथा विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं ई—मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 तक रहेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन दिनांक 14 जुलाई को होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग एवं विषय आंवटन दिनांक 15 जुलाई एवं प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य बुधवार 16 जुलाई 2025 से प्रारम्भ होगा।

आवेदक ऑनलाईन आवेदन करने हेतु कॉलेज शिक्षा की अधिकृत वेबसाईट

https://dceapp.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। राजस्थान बोर्ड के विगत तीन सत्रों में उतीर्ण विद्यार्थियों को आवेदन के समय अंकतालिका को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, आवेदकों का डेटा जनाआधार से लिया जायेगा। प्रवेशार्थी ई—मित्र अथवा अपनी एसएसओ आईडी से घर बैठे राजस्थान से किसी भी महाविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। प्रवेशार्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना शीघ्र आवेदन करें।

स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर / उत्तरार्द्ध में प्रवेश हेतु प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया 23 जून से प्रारम्भ कर दी गयी है। विद्यार्थी ई—मित्र के माध्यम से अथवा स्वंय https://dceapp.rajasthan.gov.in पर जाकर शुल्क जमा करवा सकते हैं। स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर / उत्तरार्द्ध में शिक्षण कार्य 01 जुलाई से प्रारम्भ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat