ChhattisgarhIndia News

videoः केंद्रीय मंत्री ने कहा.. कुलपति से पूछो कि क्यों नहीं बुलाया… हादसे में लीपापोती करने वालों पर होगी कार्रवाई.. राजीव गांधी ने किया था आरक्षण का विरोध

उप राष्ट्रपति बढ़ाएंगे प्रदेश का सम्मान...दोषी मालिक पर भी होगी कार्रवाई

बिलासपुर—केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि आरक्षण का विरोध करने वाले कांग्रेसी  घड़ियाली आंसू नहीं बहाएं तो अच्छा होगा। इन्होने ही एक समय आरक्षण का विरोध किया था। केन्द्रीय विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में उन्हें क्यों नही बुलाया गया..इसका जवाब कुलपति ही देंगे। लेकिन मामले को ऊपर जरूर रखूंगा। रामबोड़ प्लान्ट हादसे में मृतक परिवार के प्रति मेरी श्रद्धांजलि है। मामले में जांच होगी। मालिक को भी नहीं बख्शा जाएगा। यदि किसी ने लीपापोती तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

      अपने कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने पत्रकारों से संवाद किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में खिलवाड़ किया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार है। कांग्रेस ने ओबीसी के समर्थन में थाना घेराव का एलान किया है। सवाल पर केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। आरक्षण तर्क संगत नियमानुसार होगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। कांग्रेस नेता आरक्षण को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्हें याद होना चाहिए कि राजीव गांधी के समय दो घंटे सिर्फ आरक्षण खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस पहले अपना दामन तो झांके।

     केन्द्रीय विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में भारत के उप राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होकर शिरकत करेंगे। आपको नहीं बुलाया गया। इसकी वजह क्या होगी। तोखन ने बताया कि इसका जवाब तो कुलपति ही देंगे..कि उन्होने क्यों नहीं बुलाया। लेकिन उप राष्ट्रपति हमारे बिलासपुर आ रहे हैं। हमारे लिए गर्व की बात है। बिना बुलाए कार्यक्रम में शिरकत करने जाउंगा। लेकिन उन्हें क्यों नहीं आमंत्रित किया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। मामले को ऊपर तक रखूंगा।

हम नहीं करते धर्म की राजनीति...बोले उद्योग मंत्री..1 नवम्बर को लागू होगी नई नीति..लघु उद्योग को मिलेगा ग्लोबल मार्केट..कहा नहीं करते धर्म की राजनीति

रामबोड़ हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी। मुआवजा के नाम  पर पीड़ितों को ठगा गया है। प्रशासन की तरफ से अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। मालिक पर अब तक अपराध दर्ज नहीं हुआ। मैनेजर को बलि का बकरा बनाया गया है। सवाल पर तोखन ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच होगी। जबड़ापारा निवासी जयंत साहू के पीड़ित परिवार से मिलने जाऊंगा। हादसा दर्दनाक है।

मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। हादसे के लिए जिम्मेदार किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। लीपापोती का सवाल ही नहीं उठता है। दोषी पाए जाने पर मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज होगा। यदि लीपापोती की कोशिश हुई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close