Chhattisgarh

संकल्प के बच्चों का सपना साकार कर रही है रेडसीर फाउंडेशन और प्राइम एकेडमी

जशपुर।छह महीने पहले संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में शुरू हुई एक अद्भुत पहल में, जशपुर के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों ने जेईई और नीट जैसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में महत्वपूर्ण प्रगति दिखाई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

यह परिवर्तनकारी परियोजना रेडसीर फाउंडेशन, प्राइम एकेडमी और जशपुर जिला प्रशासन के सहयोग का परिणाम है।

रेडसीर के सीएसआर फंडिंग के तहत, प्राइम एकेडमी, जो अनुभवी आईआईटीयन द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान है, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रही है।

छात्रों को उनकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन, जैसे पुस्तकें और ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल, उपलब्ध कराए गए हैं।

“इस कार्यक्रम के माध्यम से, छात्रों ने अपनी अवधारणाओं और आत्मविश्वास में जबरदस्त प्रगति की है,” प्राइम एकेडमी के सीएमडी ललित कुमार ने कहा।

जशपुर के कलेक्टर,रोहित व्यास और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार एवं रेडसीर फाउंडेशन की ट्रस्टी पूजा कुमार ने इस परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था ने जशपुर जिले के आदिवासी छात्रों के लिए समान अवसर प्रदान करने का सराहनीय काम किया है।

संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता, जिन्होंने इस परियोजना में अहम भूमिका निभाई है । श्री गुप्ता ने कहा कि छात्र बहुत प्रतिभाशाली होते है लेकिन उनके लिए विशेषज्ञों के मार्गदर्शन की कमी रहती है और इस सपने को पूरा किया है रेडसीर और प्राइम एकेडमी ने ।

हम रेडसीर और प्राइम के संकल्प के बच्चों के सपने को साकार करने के लिए आभारी हैं।

यह पहल इन छात्रों को आईआईटी और एम्स जैसे शीर्ष कॉलेजों में प्रवेश पाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है, यह साबित करते हुए कि सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना दूर नहीं है।

Cg Election 2025: 10 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद Kiran Singhdeo ने कही यह बात
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close