Business

January News Rules: जनवरी में कई नए नियम लागू होंगे। बैंकिंग और शेयर मार्केट इसमें शामिल

January News Rules: नए साल की शुरुआत के साथ कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जनवरी में वीजा, क्रेडिट कार्ड, पेंशन, लोन, टेलिकॉम समेत कई नए नियम सरकार लागू करने वाली है। इन बदलावों का असर सभी नागरिकों पर पड़ेगा। किसी को फायदा तो किसी को नुकसान होगा। लागू होने से पहले इन नियमों की जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए। ताकि वे इस हिसाब से प्लानिंग कर सकें।

January News Rules।आरबीआई ने बिना गारंटी लोन की सीमा बढ़ा दी है। पेंशन के लिए नई सुविधा भी 1 जनवरी से शुरू होने जा रही है। हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के कीमतों को अपडेट करती है। अगले महीने कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम लागू करने वाले हैं। स्टॉक मार्केट से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। कारों की कीमत भी बढ़ सकती है। छात्रों के लिए वन नेशन वनसब्स्क्रिप्शन स्कीम शुरू होगी।

January News Rules।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई 123पे से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। भुगतान के लिए लिमिट डबल कर दी गई है। अब ग्राहक बिना इंटरनेट 5 हजार रुपये नहीं बल्कि 10 हजार रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

January News Rules।आरबीआई ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की सीमा बढ़ा दी है। अब उन्हें 1.6 लाख नहीं बल्कि 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। नया नियम 1 जनवरी से लागू होगा।

ईपीएफओ पेंशनर्स और कर्मचारियों को नए साल से पहले सरकार ने तोहफा दे दिया है। नई सर्विस शुरू की गई है। अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक ने पेंशन राशि निकाल पाएंगे। बैंक जाकर सत्यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आइए जानें, 30 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस, क्या है इसका उद्देश्य

सरकार टेलीकॉम कंपनियों (जियो, एयरटेल, बीएसएनएल इत्यादि) के लिए नियमों में बदलाव करने जा रही है। अब कंपनियों को एक ही जगह से अनुमति लेनी होगी। कंपनियों को ऑप्टिकल फ़ाइबर और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा।इससे नेटवर्क सर्विस बेहतर होगी।

सेंसेक्स, सेंसेक्स 50 और बैंकएक्स से एक्सपायरी में बदलाव किया गया है। अब इनकी हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं मंगलवार को होगी। तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी।

रुपे क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस में बदलाव होने जा रहा है। वहीं पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी क्रेडिट कार्ड के लाउंज एक्सेस में बदलाव का ऐलान कर दिया है। अब यूजर्स को डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस का लाभ उठाने के लिए निर्धारित रकम खर्च करनी होगी।

मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा समेत कई कंपनियां कारों की कीमत में 4% की वृद्धि करने जा रहा है। बीएमडबल्यू और मर्सिडीज भी गाड़ियों को महंगा करेगा। 1 जनवरी से ऑटोमोबाइल मार्केट में गाड़ियां महंगी को जाएगी। दिसंबर में बुकिंग करने पर फायदा हो सकता है। 

राशन कार्ड योजना में कई बदलाव हुए हैं। 1 जनवरी 2025 से नए नियम लागू होंगे। अनाज की मात्रा में बदलाव किया गया है। ई केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा, 31 दिसंबर 2024 डेडलाइन है। शर्तों को पूरा न करने पर राशन कार्ड रद्द भी हो सकता है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close