स्कूल के बाहर लड़खड़ाता शराबी शिक्षक…बच्चे घूमते मिले..कलेक्टर अवनीश ने किय छेड़छाड़ के आरोपी मास्टर को बर्खास्त
छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक बर्खास्त
मामला पचपेढ़ी स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का है। संविदा में भर्ती विज्ञान शिक्षक एमडी शहजाद को कलेक्टर ने बर्खास्त कर दिया है। मामले में परिजनों ने शिक्षक पर सातवी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। परिजनों के अनुसार मामले की शिकायत करने स्कूल प्राचार्य के पास गए। लेकिन मौका पाकर आरोपी शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर फरार हो गया। लेकिन प्राचार्य ने शिकायत को गंभीरता लिया। उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया। साथ ही परिजनों ने भी पचपेड़ी थाना पहुंचकर शिक्षक शहजाद के खिलाफ रिपोर्ट कराया। एफआईआर होने के बाद फिलहाल आरोपी शिक्षक गिरफ्त से दूर है।
परिजनों की शिकायत और घटना को कलेक्टर अवनीश शरण ने संज्ञान में लेने के बाद दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कक्षा सातवीं की छात्रा पर सहायक शिक्षक शहजाद गलत नीयत रखता था। हमेशा करीब रहकर बेड टच भी करता था। कलेक्टर ने रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत शिक्षक को संविदा नियुक्ति से तत्काल बर्खास्त कर दिया है।