Chhattisgarh

CG News: रायपुर के चर्चित क्लर्क सुसाइड केस में बड़ा खुलासा

CG News।रायपुर। रायपुर के चर्चित क्लर्क सुसाइड केस में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्रदीप उपाध्याय ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की थी। रायपुर पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी कर कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी है।

CG News।रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह ने बयान दिया कि, प्रेम प्रसंग के चलते ही प्रदीप उपाध्याय ने आत्महत्या की थी।पुलिस की जांच में मृतक के मोबाइल चैट से इस खुलासे का पता चला है।

हालांकि, मृतक के परिजनों ने जांच में पुलिस का सहयोग नहीं किया था। बावजूद इसके पुलिस ने अपनी जांच पूरी की और रिपोर्ट कमिश्नर को भेज दी गई है।

गौरतलब है कि, क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने 28 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में 3 एडीएम स्तर के अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

उल्लेखनीय है कि, रायपुर के कलेक्टोरेट राजस्व शाखा में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने 28 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने विभाग के तीन अफसरों तत्कालीन एडीएम गजेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र बहादुर सिंह एवं तत्कालीन एसडीओ देवेंद्र पटेल के नाम का उल्लेख करते हुए इन तीनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।

Swine Flu- छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 7वीं मौत

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close