India News

नए DGP की नियुक्ति

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना होंगे। उनकी पदस्थापना का आदेश शनिवार की देर रात को जारी किया गया। मकवाना 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना का स्थान लेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार से दो देशों की यात्रा पर जा रहे हैं और उससे पहले राज्य के नए डीजीपी का फैसला हो गया है। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस मकवाना वर्तमान में पुलिस हाउसिंग के अध्यक्ष है।

शनिवार की देर रात को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा ने मकवाना को डीजीपी बनाए जाने का आदेश जारी किया। इस आदेश में कहा गया है कि 21 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग की चयन समिति की बैठक में मकवाना का चयन किया गया।

राज्य में डीजीपी के लिए तीन नाम प्रमुखता से लिए जा रहे थे जिनमें हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन मकवाना के अलावा ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा और होमगार्ड के डीजी अरविंद कुमार का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था। आखिरकार मकवाना को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2026 तक रहेगा। कैलाश मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी हैं और उन्होंने बीई और आईआईटी से एमटेक किया है। वे लोकायुक्त के स्पेशल डीजी के अलावा सीआईडी के स्पेशल डीजी, एडीजी नारकोटिक्स, एडीजी एडमिन, एडीजी गुप्त वार्ता और एडीजी प्रबंध के पद पर रह चुके हैं।

संभावना जताई जा रही है कि 30 नवंबर को सुधीर कुमार सक्सेना सेवानिवृत हो जाएंगे और मकवाना एक दिसंबर को अपना कार्यभार संभाल लेंगे। शनिवार की रात को नए डीजीपी का आदेश जारी होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मकवाना से कुछ देर चर्चा की और उसके बाद पदस्थापना का आदेश जारी किया गया।

cold wave weather forecast- शीत लहर का कहर... 14 साल बाद दिसंबर में पारा 5 डिग्री से नीचे

मुख्यमंत्री यादव छह दिवसीय विदेश यात्रा पर रविवार को रवाना हो रहे हैं और इस यात्रा के दौरान ही डीजीपी सक्सेना सेवानिवृत होने वाले थे लिहाजा यात्रा से पहले नए डीजीपी के नाम का फैसला जरूरी था।

 

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close