Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
खनिज भण्डारण करने वालों नोटिस..माइनिंग ने आठ ट्रेडर्स से मांगा हिसाब किताब…बताया…जवाब पेश नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई
रेत,गिट्टी,मिट्टी भण्डारण करने वालों को माइनिंग का एक्शन
बिलासपुर—-खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर खनिज के अवैध भण्डारण करने वाले व्यापारियों और दुकान संचालकों को नोटिस थमाया है। खनिज अधिकारी ने नोटिस थमाकर सभी ट्रेडर्स को रेत, गिट्टी समेत अन्य खनिजों के भण्डारण का जवाब मांगा है। साथ ही वैध दस्तावेज पेश करने का भी कहा है। खनिज विभाग अधिकारी ने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं पाये जाने पर ट्रेडर्स और दुकान संचालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खनिज विभाग ने अवैध भण्डारण और ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स को नोटिस थमाया है। तखतपुर , सकरी क्षेत्र में खनिज रेत, गिट्टी के ट्रेडिंग, भण्डारण करने वाले ट्रेडर्स पर कार्यवाही कर खनिज वैधता सम्बन्धित वैध दस्तावेज पेश करने को कहा है। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि समय पर और वैध दस्तावेज पेश नहीं किये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
खनिज विभाग ने कुल आठ ट्रेडर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसमें प्रमुख रूप से यादव बिल्डिंग मटेरियल्स तखतपुर- राजकुमार यादव, पंजाब ट्रेडर्स – जीतेन्द्र सिंह हुरा तखतपुर, शिवा ट्रेडर्स – शिवा जायसवाल ग्राम – जरेली तखतपुर,श्याम एजेंसी – महेश अग्रवाल ग्राम – खपरी तखतपुर,अक्षत ट्रेडर्स – अक्षत अग्रवाल ग्राम – खपरी,कामाख्या ट्रेडर्स – मनीष अग्रवाल ग्राम – बिनौरी,राम हार्डवेयर & ट्रेडर्स – अनिल कुमार पांडे ग्राम – कटाकोनी सकरी और सब ट्रेडर्स – उत्तम तिवारी ग्राम – कटाकोनी सकरी है।
खनिज अधिकारी सोनी के अनुसार नोटिस जारी करने के अलावा खनिज विभाग की टीम ने अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर और ट्रेलर को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है।