Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड पर्यटन नीति 2020- कुदरगढ़ में रोप-वे निर्माण को लेकर की गई विस्तृत चर्चा

सूरजपुर/ आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड पर्यटन नीति 2020 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ जिला सूरजपुर अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों का विकास के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था।  

जिसमें समिति के सदस्यों के साथ जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।कुदरगढ़ में रोप-वे निर्माण  को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

रोप-वे के निर्माण को मूर्त रूप देने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की बात की गई। जिले के  महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए शहर के महत्वपूर्ण जगहों (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, विश्राम गृह इत्यादि) पर पर्यटन स्थल का पोस्टर लगाया जाएगा। पोस्टर में पर्यटन स्थल का नाम व शहर के केंद्र बिंदु से पर्यटन स्थल की दूरी का चित्रण किया जाएगा ताकि लोकल लोगों के साथ-साथ बाहरी लोग भी जिले के पर्यटन स्थल से परिचित हो सकें।

      बैठक में जिला स्तरीय पर्यटन समिति के (डीएलटीएस) द्वारा चिन्हांकित पर्यटन/धार्मिक स्थल खोपा देवी धाम, राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर, रामेश्वनगर पर्यटन स्थल पर चर्चा की गई।

सूरजपुर जिले में राज्य से चिन्हांकित प्रमुख पर्यटन/धार्मिक स्थल कुदरगढ़ धाम, सारासोरो, तमोर पिंगला अभ्यारण्य एवं 28 अन्य प्रमुख पर्यटन/धार्मिक स्थल में से कुमेली फॉल, बॉक, कर्करेखा सत्तीपारा इत्यादि में सुविधाओं का विस्तार, केनापारा पर्यटन स्थल के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही पहाडगांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे पिलखा पहाड़ के रूप में विकसित किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई और इससे जूड़ी हुई व्यवाहरिक चुनौंतियों की ओर ध्यान आकर्षण किया गया।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नड्डा को भेंट की राम मंदिर की ढोकरा शिल्पकला, कोंडागांव के शिल्पकार द्वारा बनाई गई ही यह कलाकृति

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close