Bilaspur News

CG NEWS:“पं गंगा प्रसाद बाजपेयी एक संस्मरण” पुस्तक साय,साव और रमन को भेंट की चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने

CG NEWS:बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री  विष्णुदेव साय,उपमुख्य मंत्री  अरुण साव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण देव  को रायपुर प्रवास  पर  पं गंगा प्रसाद बाजपेयी एक संस्मरण स्मृति ग्रंथ पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने रायपुर में भेंट की ।
मुख्य मंत्री श्री साय ने अपने संदेश में कहा कि पं गंगा प्रसाद बाजपेयी ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपने दयालबंद स्थित स्कूल में यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहरा दिया था ।छोटी सी उम्र में महात्मा गांधी जी से भेंट,संत विनोबा भावे साथ गाँव गाँव भूदान यज्ञ की अलख जगाई थी ।  आशा है यह स्मृति ग्रंथ सर्व संबंधितों के लिये ज्ञानवर्धन एवं उपयोगी होगा । उपमुख्य मंत्री  अरुण साव ने अपने संदेश में कहा यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि गांधीवादी सेनानी,राष्ट्रभक्त,महान समाज सेवक,साहित्य-संस्कृति के संपादक,पेशनर्स के रक्षक तथा आध्यतम के सचेतक पं गंगा प्रसाद बाजपेयी के व्यक्तित्व और अवदान पर स्मृति ग्रंथ का प्रकाशन समाज के लिये दर्पण बनेगा ।

विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह  ने अपने संदेश में कहा पं गंगा प्रसाद बाजपेयी  ने 1942 के आंदोलन में स्कूल के विद्यार्थी के रूप में यूनियन जैक उतारकर तिरंगा झण्डा फहराया था ऐसे महान सेनानी पर प्रकाशित स्मृति ग्रंथ हेतु मेरी शुभकामनाये एवं बधाइयाँ*प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण देव विधायक ने अपने संदेश में कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि गांधीवादी सेनानी,राष्ट्रभक्त,समाज सेवक स्व पं गंगा प्रसाद बाजपेयी  के व्यक्तित्व और अवदान पर प्रकाशित पत्रिका निश्चित ही समाज के लिये प्रेरणा स्त्रोत एवं समाज में जन जागृति उत्पन्न करेगी स्मृति ग्रंथ से हमें व नई पीढ़ी को नया आयाम मिलेगा ।

अब मिशन अस्पताल पर होगा प्रशासन का कब्जा.?..नजूल के बाद हाईकोर्ट से भी झटका..इस त्योहार के बाद होगी कार्रवाई

ज्ञात हो 2 अक्टूबर को स्व पं गंगा प्रसाद बाजपेयी  की द्वितीय पुण्यतिथी पर सरस्वती शिशु मंदिर तिलक में विशाल स्काउट एण्ड गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा,बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीतों का गायन,छग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों उत्तराधिकारियों,वरिष्ट पेशनर्स,साहित्यकार,कवि,शिक्षक,मेघावी विद्यार्थियों का श्रीफल स्मृतिचिन्ह साल से नगर के वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल ने सम्मान किया था । “पं गंगा प्रसाद बाजपेयी एक संस्मरण”पुस्तक का विमोचन हुआ था । ग्रंथ में नगर के प्रबुद्ध भारत सरकार के मंत्री तोखन साहू,वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक,धर्मजीत सिंह,शुशांत शुक्ला,अटल श्रीवास्तव,डॉ विनय पाठक सहित पत्रकार,कवि,साहित्यकारों की स्मृतियाँ,रचनायें प्रकाशित है । स्मृति ग्रंथ का सम्पादन पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने किया है ।

Back to top button
close