India News

Diwali 2024- दीपोत्सव पर ऑनलाइन करें दीपदान, घर पहुंचेगा प्रसाद

Diwali 2024/विकास प्राधिकरण द्वारा दीपोत्सव-2024 के अवसर पर ‘एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। कई वर्षों से छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू के तट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें समय-समय पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य शामिल होते हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Diwali 2024/इस वर्ष भी 30 अक्टूबर को दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस महोत्सव में सम्मलित होने की अभिलाषा रखते हैं। बहुत से श्रद्धालु हैं जो इस महापर्व पर नहीं आ सकते, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से दीये का दान करके दीपों के इस महापर्व में अपना सहयोग प्रदान करना चाहते हैं।

Diwali 2024/श्रद्धालुओं के ऐसे भक्ति-भाव को ध्यान में रखते हए इस वर्ष भी दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर ‘एक दीया राम के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। वहीं, गुरुवार को डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के निर्देशन में दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर 22 समितियां गठित की। साथ ही, राम की पैड़ी समेत घाटों पर मार्किंग के कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से अपने स्वेच्छानुसार राशि दान स्वरुप दे सकेंगे।

देश-विदेश के श्रद्धालु अयोध्या में होने वाले, इस महान दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके प्रतिफल में उन्हें प्रसाद भी भेजा जायेगा। इस प्रसाद को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा निर्मित किया जाएगा। http://www.divyaayodhya.com/bookdiyaprashad लिंक पर जाकर इच्छुक श्रद्धालु दान कर सकते हैं।

मंत्री आदेश पर सड़क पर उतरे PMGSY अधिकारी...प्रमुख अभियंता का आदेश....संभागीय सड़कों पर...इस तारीख के बाद गड्ढा मंजूर नहीं

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के निर्देशन में दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर 22 समितियां गठित की हैं। इनमें समन्वय समिति में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल अध्यक्ष हैं और दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र, अधिकारीगण सहित 20 सदस्य शामिल हैं।

सभी समिति के संयोजकों, सह संयोजकों एवं सदस्यों ने दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य तेज कर दिए हैं। दूसरी ओर, दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि गुरूवार को दूसरे दिन घाट चिन्हांकन समिति के संयोजक डाॅ. रंजन सिंह की देखरेख में राम की पैड़ी के दोनों ओर घाटों पर मार्किंग का कार्य तेजी से शुरू किया गया। इसमें 80 प्रतिशत मार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया।

सरयू के कुल 55 घाटों पर मार्किंग कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इन्हीं चिन्हित स्थलों पर घाट समन्यक घाट प्रभारी की देखरेख में 25 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित कराने के लिए 28 लाख दीए लगाए जाएंगे।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close