Chhattisgarh

CG News- नाबालिग छात्र को ब्लैकमेल करने पर एफआईआर, दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया

CG News/भिलाई में 12वीं के छात्र को ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपए के जेवर हड़पने का मामला सामने आया है। छात्र बीड़ी-सिगरेट पीता था और कई बार स्कूल से छुट्‌टी मार देता था।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG News/उसकी नासमझी का फायदा उठाते हुए दो लोगों उससे दोस्ती की। उसके बाद सिगरेट पीने और स्कूल से बंक मारने की पोल उसके घरवालों के सामने खोल देने की धमकी देने लगे।

CG News/जब छात्र ऐसा न करने के लिए गिड़गिड़ाता तो दोनों ने उसे ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड शुरू कर दी। पैसे ऐंठने के लिए वे उसके घर पहुंचकर सोने गहने ले आए। मामले का पता चलने पर पीड़ित के पिता ने पदुमनगर निवासी अभिषेक सिंह और एवरग्रीन सिटी निवासी प्रियांशु पांडेय के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को जेल भेज दिया गया।

CG News/थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना गत जून की है। पीड़ित के पिता को घर से गहने गायब होने की जानकारी इसी हफ्ते लगी। प्रार्थी ने बताया कि उसकी हथखोज भिलाई -3 क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री है। बेटा रायपुर में 12वीं में पढ़ता है।

CG News/कुछ साल पहले उसकी दोस्ती अभिषेक सिंह और प्रियांशु पांडेय से हुई। दोस्ती बढ़ी तो वह उनके साथ घूमने लगा। इस दौरान दोनों ने उसे छुपकर सिगरेट भी पीने की लत लगा दी। उसकी इस कमजोरी का दोनों ने फायदा उठाया और पैसे मांगने लगे। बाद में यह राज मां-बाप के सामने खोलने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। जब उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो दोनों ने घर में रखे सोने के जेवर लाने कहा।

CG NEWS:स्कूल शिक्षा विभाग में कोई "अदृश्य शक्ति सुपर पावर" तो नहीं है....? क्यों चर्चा में है धरमजयगढ़ और कोयलीबेड़ा का उदाहरण ....?

इस क्रम में आरोपी अभिषेक तथा प्रियांशु 18 जून की शाम 6 से 7 बजे के बीच उसके घर पहुंच गए। उसकी पोल नहीं खोलने के एवज में छात्र से एक गोल्ड हार वजनी 84.82 ग्राम, हाथ का सोने का चूड़ा वजनी 87.28 ग्राम और सोने की अंगूठी 4 ग्राम जुमला कीमती 12 लाख रुपए को आलमारी से निकलवाकर ले गए। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close