मुख्यमंत्री से मिले फेडरेशन के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री निवास से फिर एक बार फिर आवाज आई वेतन विसंगति दूर करो
रायपुर।छतीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जशपुर के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता की पहल पर सोमवार को फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों के नेतृत्व में जिला अध्यक्षों के साथ सहायक शिक्षक के बहु प्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति दूर करने हेतु डेलिगेशन टीम ने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा |
जानकारी देते हुए फेडरेशन के शिक्षक नेताओ के प्रतिनिधिमंडल ने वेतन विसंगति दूर करने से संबधित समस्त तथ्यों को विस्तार से मुख्यमंत्री को बताते हुए मोदी की गारंटी में शामिल वेतन विसंगति दूर करना एवं क्रमोन्नति वेतन प्रदान करने की 100 दिन की गारंटी की भी याद दिलाई।
प्रतिनिधि दल की बातो को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और इस संबध में अधिकारियों के साथ चर्चा करके आगे इस दिशा में पहल करने की बात कही।
फेडरेशन के शिक्षक नेताओ के मुताबिक कि 2018 से प्रदेश के सहायक शिक्षक अपने वेतन विसंगति को दूर कराने की मांग को लेकर संघर्षरत रहे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा वेतन विसंगति दूर करने हेतु 90 दिनों की कमेटी भी गठित किया था समिति का निर्णय 5 वर्षो तक नही आया।
तत्कालीन समय मे विपक्ष में रहे वर्तमान सरकार ने सहायक शिक्षको के दर्द को समझते हुए अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति दूर करने की मांग को शामिल किया।
जिससे प्रदेश के सहायक शिक्षको में आस जगी, इसी पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री से शीघ्र ही सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर “मोदी की गारंटी,यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी” को चरितार्थ करने का आग्रह किया ।
डेलीगेशन टीम में मुख्य रूप से कार्यकारी प्रदेश अध्य्क्ष कौशल अवस्थी,बसन्त कौशिक, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू लाल टण्डन ,जिला अध्यक्ष जशपुर अजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष एमसीबी सुरेश नेताम,जिला अध्यक्ष बालोद देवेंद्र हरमुख,जिला अध्यक्ष बेमेतरा- अशोक कुमार शामिल रहे ।