Bilaspur News

आपरेशन प्रहार….चोरी की बाइक से दिया ज्वैलरी चोरी को अंजाम..कार्रवाई में 4 जुआरी गिरफ्तार…लूट का फऱार आरोपी यहां पकड़ाया

चोरी,लूट.डकैती के जुर्म में अलग अलग गिरफ्तारी..पकड़ाया अवैध कबाड़ी

बिलासपुर—-डेढ़ साल पहले लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट मामले में फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शिवकुमार धुर्वे ऊर्फ शिवा मरावी है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। इसके अलावा सीपत,मल्हार,और मस्तूरी पुलिस ने आपरेशन प्रहार  के दौरान बाइक चोर, कबाडियों और जुआरियों को पकड़ा है।
लूटपाट का फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के लगातार निर्देश और आदेश पर लंबित प्रकरणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कप्तान ने अभियान चलाकर 173(8) सीआरपीसी के तहत लंबित प्रकरणों में फरार अपराधियों को  गिरफ़्तारी का आदेश दिया। सक्रियता दिखाते हुए रतनपुर पुलिस ने डेढ़ साल पुराने लूट,डकैती प्रकरण में छानबीन अभियान चलाया।
रतनपुर पुलिस के अनुसार 28 जनवरी 2023 में अकलतरी निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोस्तो के साथ भैंसाझार डेम घूमने गया। इसके बाद मोटर सायकल से अकेले  घर अकलतरी आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने घेराव किया। गर्दन पर चाकू अड़ाकर मोटरसाइकिल पैसे मोबाइल लूट कर फरार हो गये।
विवेचना के दौरान फरार आरोपियों धनजीर शिकारी, राजा सारथी उर्फ लालू, संतोष नेताम उर्फ गुड़डू को पकड़ा गया। आरोपी शिवकुमार धुर्वे ऊर्फ शिवा मरावी और किशन मरावी फरार होने में कामयाब रहे। लगातार पतासाजी के बाद पुलिस ने आरोपी शिवकुमार धुर्वे को घेराबन्दी के बाद घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान लूटपाट का अपराध कबूल किया। न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मध्यप्रदेश का कबाड़ी गिरफ्तार
ऑपरेशन प्रहार के दौरान मल्हार पुलिस ने धावा बोलकर दो कबाड़ियों को पकड़ा है।  कबाड़ियों से 22.390 किलोग्राम एल्मुनियम वायर ,कटर मशीन बरामद किया है। दोनों आरोपियों का नाम दीपचन्द धृतलहरे निवासी नवागांव और पपरिया होशंगावाद निवासी ओम प्रकाश कटिया है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा के अनुसार मुखबीर की सूचना पर ग्राम चकरबेढा में आपरेशन प्रहार चलाया गया। मौके पर दीपचन्द धृतलहरे और एक अन्य व्यक्ति को अवैध रूप से चोरी का कबाड़ खरीदी बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 22.390 किलोग्राम एल्मुनियम वायर ,कटर मशीन बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ बीएनएसए की धारा 35(1) (e) और बीएनएस की धारा 303 BNS का अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
आपरेशन प्रहार..चार जुआरी घायल
मस्तूरी पुलिस ने धावा बोलकर बनभरिया तालाब के नीचे खेत के पास जुआ खेलते चार जुआरियों को धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान जुआरियों ने भागने का प्रयास किया। बावजूद इसके करीब एक दर्जन में चार जुआरियों को पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों का नाम संतोष प्रजापति, शिवशंकर पांडेय.अमित शर्मा और दीपक चौधरी है। आरोपियों के कब्जे से नगद समेत 52 पत्ती और अन्य सामान बरामद किया गया है। जुआ एक्ट 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से बचने बाइक छोड़कर फरार
सीपत पुलिस के अनुसार संतोष कुमार पांडेय ने थाना पहुंचकर बाइक चोरी का अपराध दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि घर के सामने से किसी ने बाइक पार कर दिया है। अपराध दर्ज कर चोरो की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर ने बताया कि दो संदिग्ध बाइक से फर्राटा मार रहे हैं। 16 जुलाई 24 की रात्रि बाइक सवार चोरी की नीयत से एनटीपीसी गेट के पास पहुंचे। पुलिस चेकिंग से बचने दोनो आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने बाइक बरामद करने के साथ ही पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ा।  पकड़े गए आरोपी अर्जुन यादव निवासी माता चौरा और चन्द्रप्रकाश यादव निवासी नवाडीह के खिलाफ आईपीसी की 379,34 का अपराध दर्ज किया। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि बाइक चोरी की है। मामले में संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। बाइक से ही आरोपियों ने ज्वैलरी लूट को अंजाम दिया है।
बस स्टैण्ड में देशी शराब बेचते पकड़ायी महिला...पचपेढ़ी पुलिस ने किया गिरप्तार...आबकारी एक्ट में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close