Chhattisgarh

13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक

राज्य में धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी कार्य को सुगम व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु सहकारिता विभाग द्वारा संबंधित कर्मचारियों पर पूर्व वर्षों में बरती गई अनियमितता पर बड़ी कार्रवाही की गई है।

जिसमें जिले के 6 विकासखण्ड के 13 समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समितियों के संपूर्ण कार्यों से पृथक कर दिया गया है। जिसमें प्रभारी/ सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर लिपिक एवं भृत्य शामिल है।

रायगढ़ जिले के ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों जिनके द्वारा विगत वर्षों में धान खरीदी कार्य में अनियमितता बरती गई है तथा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अनियमितता की संभावना एवं पंजीकृत कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में संबंधित कर्मचारी को समिति के समस्त कार्यों से पृथक किया गया है।

जिनमें विकासखण्ड रायगढ़ केे जामगांव समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री सुरेश कुमार चौहान, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री राजेन्द्र प्रधान।

लोईंग समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री नरोत्तम किसान, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री फ कीर मोहन, बंगुरसिया समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री कुंज बिहारी निषाद एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री पंकज गुप्ता तथा भृत्य श्री बलराम चौहान।

इसी प्रकार विकासखण्ड पुसौर से जतरी समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री बालकृष्ण पटेल, छिछोर उमरिया के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री मुकेश यादव, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत सराईटोला समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री अरूण बेहरा एवं फड़ प्रभारी श्री मनीष श्रीवास।

विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत जैमुरा समिति के फड़ प्रभारी लाल कुमार नागवंशी एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर खगपति पटेल इसी प्रकार बसनाझर समिति से फड़ प्रभारी श्री भानुप्रताप डनसेना एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री डोलनारायण पटेल।

कई एडिशनल एसपी इधर से उधर,देखे लिस्ट

विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सिसरिंगा समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री सहदेव कुमार राय व श्री शाखा राम राठिया, लिपिक श्री ऋषि कुमार राठिया एवं भृत्य श्री विश्राम दास महंत, खडग़ांव समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री कृपाराम राठिया एवं लिपिक श्री प्रबंध राठिया।

इसी प्रकार विकाखखण्ड लैलूंगा अंतर्गत लैलूंगा समिति प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री प्रहलाद बेहरा, फड़ प्रभारी श्री झसकेतन प्रधान, लिबरा समिति के फड़ प्रभारी श्री श्रवण पैंकरा तथा राजपुर समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री विजय कुमार बेहरा, फड़ प्रभारी श्री राजकुमार नाग एवं लिपिक श्री अंकित बेहरा को सहकारी समितियों के समस्त कार्यों से पृथक किया गया है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close